प्रयागराज ब्यूरो ।जिले में डेंगू का प्रकोप रुकने का नाम नही ले रहा है। लगातार नए मामले आने से डेंगू तिहरे शतक की ओर बढ रहा है। बुधवार को 11 नए केस सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई। अब तक जिले में संक्रमण के 293 मामले सामने आ चुके हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि घर के भीतर या आसपास जल जमाव होने से डेंगू का वायरस तेजी से फैलता है। जिस पर रोक लगाना बेहद जरूरी है।
इन एरिया में मिले नए मरीज
बुधवार को मिले 11 मरीज अलग अलग एरिया से सामने आए हैं। ये सभी धूमनगंज, चांदपुर सलोरी, सुलेम सराय, अल्लापुर, काटजू कालोनी, टीपी नगर, सदर बाजार और सूबेदारगंज में मिले हैं। इन एरिया में मलेरिया विभाग की टीम को एंटी लार्वा छिड़काव किए जाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग ने दिए हैं। इस दौरान रूरल में भी चार मरीज सामने आए हैं। बता दें कि मंगलवार को एक मरीज सामने आया था।
अस्पतालों में बढ़ी संख्या
इस समय अस्पताल में भर्ती डेंगू मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। इस समय अस्पतालों में 23 मरीजों का इलाज चल रहा है। इतनें ही मरीज घर में भी रहकर इलाज करा रहे हैं। 44 मरीज ऐसे हैं जिनका नाम, पता और मोबाइल ंनबर गलत होने पर उनको ट्रेस नही किया जा सका है। इनकी तलाश जारी है। इस समय अर्बन एरिया में 228 और ग्रामीण में 61 मरीज मिले हैं। प्राइवेट एरिया के अस्पतालों में भी मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। सभी अस्प्तालों को डेंगू के संभावित मरीजों की सूची यूडीएसपी पोर्टल पर अपलोड करने के लिए कहा गया है।जो मरीज मिले हैं उनके एरिया में एंटी लार्वा छिडुाकव कराया जा रहा है। लोगों को जल जमाव और गंदगी से बचने की हिदायत दी जा रही है।
आनंद सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी प्रयागराज