प्रयागराज (ब्‍यूरो)।
डेंगू का डंक रुकने का नाम नही ले रहा है। बुधवार को पुन: तीन नए मामले सामने आए हैं। जिनमें एक साल का जार्जटाउन का रहने वाला बच्चा भी शामिल है। इसके अलावा 14 वर्षीय फीमेल ओर 19 साल का युवक भी संक्रमित हुआ है। अब तक 111 मामले इस सीजन में जिले में दस्तक दे चुके हैं और इसमें से 84 केस शहरी एरिया के हैं। महज 27 मामले ही ग्रामीण से सामने आए हैं। इसके अलावा तीन मरीजों का अस्पताल और 13 मरीजों का घर पर इलाज किया जा रहा है।

बीस फीसदी महिलाएं
इस सीजन में डेंगू के जितने भी मामले सामने आए हैं उनमें से बीस फीसदी ही महिलाओं के हैं और बाकी 80 फीसदी मामले पुरुषों के हैं। जिला मलेरिया अधिकारी आनंद सिंह का कहना है कि महिलाओ की अपेक्षा पुरुष अधिक लापरवाह होते हैं। शाट्र्स में अधिक रहने की वजह से मच्छर आसानी से उन्हें अपना शिकार बना लेते हैं। यही कारण है कि महिलाओं की अपेक्षा पुरुष अधिक संक्रमित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि नैनी और भगवतपुर में सबसे ज्यादा मामले अब तक सामने आए हैं। इन एरिया में एंटी लार्वा के साथ लगातार फागिंग को अंजाम दिया जा रहा है।