प्रयागराज ब्यूरो । इस बार डेंगू के मरीज पॉश एरिया यानी अपार्टमेंट्स में अधिक मिल रहे हैं। अब तक आधा दर्जन से अधिक अर्पामेंट्स में संक्रमित चिंहित किए जा चुके हैं। अधिकारियेां का कहना है कि इसे लापरवाही का नतीजा कहेंगे। जिन स्थानों पर अधिक अवेयरनेस होनी चाहिए, वहां पर मरीज अधिक मिल रहे हैं। इसके अलावा पानी की टंकी सीआरपीएफ बटालियन से भी मरीज सामने आ रहे हैं। हालांकि इन जगहों पर मलेरिया विभाग की ओर से दवा का छिड़काव कराया जा रहा है। विभाग का कहना है कि डेंगू से बचाव के लिए जागरुकता अधिक जरूरी है।
इन अपार्टमेंट्स में मिले मरीज
शहर के रिहायशी एरिया में बने कई मंजिला अपार्टमेंट में डेंगू अपने पैर तेजी से पसार रहा है। अब तक आधा दर्जन से अधिक बहुमंजिला इमारतों में डेंगू केसेज पाए जा चुके हैं। जानकारी के अनुसार अशोक नगर विनायक इन्क्लेव, कृष्णा अपार्टमेंट, इम्पीरियल हाईट, अंशल अपार्टमेंट, आस्था अपार्टमेंट, सोनल अपार्टमेंट, राजकमल सोसायटी से डेंगू केसेज सामने आ चुके हैं। इसके अलावा पानी की टंकी सीआरपीएफ बटालियन में चार केस मिल चुके हैं जो कि चिंता की बात है। एडीए कालोनी, मेवा लाल की बगिया में भी डेंगू के पांच नए मामले सामने आए हैं। पिछले दो सालों में मेडिकल कॉलेज कैंपस में काफी मरीज सामने आए थे। इस बार डेंगू के शुरुआती रुझान में कॉलेज कैंपस में महज एक मरीज ही मिला है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि हमारी ओर से 60 टीमों को लगाया गया है। जो कि जगह जगह जाकर डेंगू के लार्वा ढूंढकर उन्हे नष्ट कर रही हैं।
अब तक मिले 56 मामले
वर्तमान में शहर में डेंगू का शुरुआती दौर चल रहा है। सितंबर में अभी तक 56 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें से 44 केस शहर और 12 केस ग्रामीण एरिया से हैं1 चार मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। घर में आइसोलेट कर छह मरीजों का उपचार चल रहा है। मंगलवार को एक नया केस सामने आया है। भगवतपुर के 47 साल के पुरुष की जांच में डेंगू की पुष्टि की गई है। अब तक भगवतपुर एरिया से भी चार मरीज सामने आ चुके हैं।
जिन एरिया में अधिक मरीज मिल रहे हैं वहां पर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। अपार्टमेंट में टीमों को भेजकर निरीक्षण कराया जा रहा है। कूलर, बर्तन, टंकी आदि में लार्वा मिलने पर लोगों को इसकी जानकारी दी जा रही है।
आनंद सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी प्रयागराज