प्रयागराज (ब्‍यूरो) पिछले सप्ताह मेडिकल कॉलेज परिसर में डेंगू के पांच मामले सामने आने के बाद सघन अभियान चलाया गया थाबावजूद इसके यहां डेंगू रुकने का नाम नही ले रहा हैशनिवार को यहां एक मरीज सामने आया हैइसके अलावा मलाकराज, म्योराबाद, ममफोर्डगंज, कांिलंदीपुरम, ऊचवागढ़ी, चौफटका, अल्लापुर, मेहंदौरी कालोनी, टैगोर टाउन, सोरांव, चाका में डेंगू के केस मिले हैंअब तक जिले में टोटल डेंगू के मामले 299 हो चुके हैं और इनमें से शहर के मामले 218 बताए जा रहे हैं

फॉलोअप न करने से हो रही दिक्कत

छोटा बघाड़ा, मेडिकल कॉलेज आदि एरिया के लोगों का कहना है कि डेंगू के मरीज मिलने के बाद सफाई और दवा छिड़काव अभियान चलाया जाता हैइसके बाद फिर से सब शांत हो जाता हैअगर समय समय पर फालोअप होता रहे तो डेंगू को बढऩे से रेाका जा सकता हैलगातार इन एरिया में मरीज मिलने से दूसरों को भी डेंगू से भय लगने लगा है

घर में छिपा है डेंगू

एक्सपट्र्स का कहना है कि डेंगू लोगों के घर में ही छिपा हुआ हैजिसक पहचान नही हो पा रही हैअगर लोग हर सप्ताह अपने कूलर का पानी चेंज कर दें तो डेंगू का लार्वा पनप नही पाएगाइसके अलावा टूटे फूटे बर्तनों व गमले आदि में भी पानी का एकत्र नही होने देना हैऐसा नही करने से डेंगू मच्छर बढ़ रहा हैजिला मलेरिया अधिकारी आंनद सिंह का कहना है कि सुबह और शाम पूरे बदन के कपड़े पहनना जरूरी हैसोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें