प्रयागराज ब्यूरो । मौसम में बदलाव होते ही प्रशासन संचारी रोगों को लेकर सतर्क हो गया है। यही कारण है कि शनिवार को डीएम रङ्क्षवद्र कुमार मांदड़ की अध्यक्षता में आयेाजित जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय व विशेष संचारी रोग नियंत्रण, दस्तक एवं डेंगू नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक में डेंगू छाया रहा। डीएम ने संचारी रोगों को लेकर सभी विभागों के अफसरों को रोगों को लेकर सचेत किया। उन्होंने सभी विभागों को समन्वय बनाकर अभियान संचालित करने के लिए निर्देश दिए।

प्रचार प्रसार से हारेगा डेंगू
डीएम ने शिक्षा विभाग को डेंगू एवं संचारी रोगों से बचाव के लिए बच्चों के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने को कहा। पशु चिकित्सा विभाग एवं पंचायतीराज विभाग को सफाई कराने एवं होर्डिंग व वाल पेंङ्क्षटग के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाने के लिए कहा है। डेंगू के प्रभाव वाले क्षेत्रों में एंटी लार्वा, दवा छिड़काव, सफाई कराएं। नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई, जागरूकता, स्वच्छ
पेयजल की उपलब्धता, फाङ्क्षगग, लार्वीसाइडल स्प्रे, झाडिय़ों की कटाई, नालियों की सफाई की समीक्षा हो। फ्रंट लाइन वर्कर्स, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रत्येक घर पर दस्तक देकर बचाव के लिए लोगों को बताएं। जननी सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम, मंत्रा पोर्टल पर प्रसव की इंट्री, ई-कवच एप, आयुष्मान योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, आरसीएच पोर्टल पर पंजीकरण एवं अपडेशन के कार्यों की समीक्षा की। संस्थागत प्रसव को बढ़ाने व प्रोत्साहन राशि का समय से भुगतान व फीङ्क्षडग कराने को कहा। आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाएं। बच्चों को बर्थ डोज पर विटामिन-के १ व अन्य टीकों को समय पर अवश्य लगवाएं। एफआरयू क्रियाशील न होने पर ङ्क्षचता व्यक्त करते हुए डीएम ने कहा कि सीएचसी-पीएचसी पर चिकित्सक की तैनाती नहीं है तो आयुष चिकित्सक भेजें। सीडीओ गौरव कुमार भी मौजूद रहे।