प्रयागराज (ब्‍यूरो)। वेंडर्स बताते हैं कि प्रयागराज जंक्शन पर एक स्टॉल पर पचास से साठ पेटी रेल नीर की खपत है। भीषण गर्मी के बीच एक स्टॉल वाले को बीस से पचीस पेटी भी बड़ी मुश्किल से मिल पा रही है। स्टॉल पर पर्याप्त पानी की बोतल की व्यवस्था न होने रेल यात्रियों को नलके से गर्म पानी भरना पड़ रहा है। कुछ यात्री तो प्यासे ही आगे बढ़ जा रहे है। यह सब परेशान दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट के रियलिटी चेक में शुक्रवार को सामने आया है।

ट्रेन रुकते ही दौड़ पड़ते हं यात्री
रेलवे स्टेशन पर ठंडा सादा पानी के लिए नल की सुविधा है। प्लेटफार्म पर ट्रेनों के पहुंचते ही यात्रियों की भीड़ नल की ओर दौड़ पड़ती है। ट्रेन के स्टॉपेज का समय कम कर दिए जाने के कारण सभी यात्रियों को वाटर कूलर से ठंडा पानी नहीं मिल पाता है। ट्रेनों के रुकते ही ठंडा पानी लेने के लिए यात्रियों की भीड़ स्टॉल पर पहुंचती है। इससे बोतल बंद पानी की मांग बढ़ गई है। रेल प्रशासन ने सभी प्रमुख स्टेशनों को रेल नीर स्टेशन घोषित कर रखा है। इन स्टेशनों पर रेल नीर के अलावा अन्य कंपनियों का बोतल बंद पानी की बिक्री नहीं किया जा सकता है। छोटे स्टेशनों पर रेल नीर नहीं होने पर रेलवे द्वारा नामित ब्रांडेड कंपनी के बोतल बंद पानी की बिक्री की जा सकती है। प्रयागराज जंक्शन व आसपास के छोटे स्टेशनों पर इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) अमेठी स्थित प्लांट से रेल नीर की आपूर्ति किया जाता है।

नहीं रहा कॉकटेल वैरायटी
दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट से बातचीत में प्लेटफार्म नंबर दो के स्टॉल मालिक व कर्मचारियों ने बताया कि रेल नीर की कमी के साथ कॉकटेल वैरायटी की भी कमी है। जैसे कोल्ड ड्रिंक, फ्रूटी, एनर्जी ड्रिंक, लिम्का व अप्पी फिज तक अधिक मात्रा में नहीं मिल पा रहा है। रेल प्रशासन ने छोटे स्टेशनों पर रेल नीर के अलावा तीन अन्य और नामित ब्रांडेड कंपनियों के बंद बोतल पानी की सप्लाई हेतु लिस्ट में शामिल किया है। ऐसी ही परमिशन गर्मी के सीजन में बड़े स्टेशनों पर भी सप्लाई करने हेतु स्टॉल के मालिक व कर्मचारियों को दी जाय। स्टॉल वालों की मानें तो उन ब्रांडों की सप्लाई शुरू हो जाती तो रेल यात्रियों को काफी राहत मिल मिलेगी।

50 पेटी है रेल नीर की खपत हर स्टॉल पर
25 पेटी तक ही उपलब्ध हो पा रही है
65 पेटी तक है कोल्ड ड्रिंक की है खपत

आईआरसीटीसी के संबंधित अधिकारियों से पत्र व टेलीफोनिक माध्यम से रेल नीर की समस्या को लेकर मुद्दा उठाया हूं। मांग के अनुरूप रेल नीर की आपूर्ति करने की व्यवस्था करने के लिए कहा है। ताकि रेल यात्रियों को समस्या न हो।
पंकज त्रिपाठी सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक