प्रयागराज (ब्यूरो)। शहर पश्चिम व्यापारी महासंघ ने जूम मींटिंग के माध्यम से व्यापारियों की बैठक सपन्न हुई , बैठक में व्यापारियों ने पेट्रोलियम पदार्थों के उत्पाद शुल्क में कटौती के निर्णय पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है। महासंघ के महामंत्री धनजंय सिंह ने कहा कि वित्तमंत्री ने राज्य सरकारों से अपील की है वे भी पेट्रोलियम उत्पादों पर वैट की दरों में कमी करे ताकि जनता को और राहत मिल सकें। इसी क्रम में शहर पश्चिम व्यापारी महासंघ भी प्रदेश सरकार से मांग करता है कि राजस्थान व केरल राज्यों के भांति उत्तर प्रदेश में भी पेट्रोल और डीजल पर वैट की दरों में कम से कम 10 की कटौती की जाएं। मांग करने वालों में महासंघ के अध्यक्ष अखिलेश सिंह, महामंत्री धनजंय सिंह, राजेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष अतुल केसरवानी, धर्मेंद्र द्विवेदी, रामलोचन, नरेंद्र खेड़ा आदि उपस्थित रहे।