प्रयागराज ब्यूरो । महाराजा बिजली पासी की लखनऊ स्थित ऐतिहासिक धरोहरों को सुरक्षित रखने की मांग की गई है। पासी समाज अधिवक्ता संघ ने गुरुवार को राज्यपाल और मुख्य मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। जिला कचहरी में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।
पासी समाज अधिवक्ता संघ के संयोजक एडवोकेट प्रमोद कुमार भारतीया ने आरोप लगाया कि महाराजा बिजली पासी की ऐतिहासिक धरोहरें सुरक्षित नहीं रह गई हैं। लखनऊ स्थित ऐतिहासिक धरोहरों को सरकार के सफेदपोश माफिया द्वारा कब्जा किया जा रहा है। अगर सरकार इन ऐतिहासिक धरोहरों को सुरक्षित नहीं रख सकती तो आने वाले चुनाव में परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे। साथ ही प्रयागराज के किसी चौराहा पर पूर्व सांसद महाशय मसुरियादीन पासी की प्रतिमा लगाने की मांग की गई। कार्यक्रम का संचालन प्रबुद्धवादी बहुजन मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट लालाराम सरोज ने किया। इस मौके पर सुनील राजपासी, बीके बाघाडिय़ा, अभिषेक पासी, मूलचंद पासी, विजय पासी, विवेक पासी, अभिषेक बौद्ध, हरिलाल पासी, आीलोक पासी, बुलबुल पासी, शिवेश पासी, शत्रुघन पासी, संत लाल यादव आदि उपस्थित रहे।