प्रयागराज (बयूरो)। आरओ और एआरओ पेपर की परीक्षा रद कर दी गई, मगर इसके लिए नोटिस जारी नहीं की जा रही है। वहीं, पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा स्थगित कर दी गई। इस परीक्षा के दोबारा आयोजन की डेट भी घोषित नहीं की जा रही है। जिससे प्रतियोगी छात्रों में आक्रोश है। प्रतियोगी छात्रों ने आरओ, एआरओ की रद परीक्षा की नोटिस जारी करने और पीसीएस की स्थगित परीक्षा की डेट घोषित करने की मांग की है।
इन दोनों मामलों को लेकर युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने लोक सेवा आयोग अध्यक्ष को पत्र भेजा है। जिसमें मांग की गई है कि आरओ, एआरओ पेपर लीक प्रकरण में मुख्यमंत्री के आदेश पर जब परीक्षा रद कर दी गई है तो पेपर रद करने की तत्काल नोटिस जारी की जाए। पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है, इसकी परीक्षा कराने की डेट घोषित की जाए। आरओ, एआरओ पेपर लीक प्रकरण में दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। परीक्षाओं में पारदर्शिता बरती जाए व भ्रष्टाचार मुक्त होने की गारंटी दी जाए। युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि लोक सेवा आयोग अपने मनमाने पन से बाज नहीं आ रहा है। जिससे प्रतियोगी छात्रों में निराशा का माहौल है।