प्रयागराज (ब्यूरो)। कोरोना के आने के बाद से कुछ ज्यादा ही लोग सेहत के प्रति काफी ज्यादा संजीदा हो गए है। सबसे पहले खानपान पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। ऐसे में इम्युनिटी बढ़ाने सहायक धातु बेस्ड बर्तनों की डिमांड बढ़ती जा रही है। फूल धातु, तांबा, पीतल, पंचधातु, अष्टधातु से बने बर्तनों में थाली, कटोरी और गिलास की सर्वाधिक की भी डिमांड है। इस धातु से बने बर्तनों की शुरुआती कीमत आठ सौ रुपये किलो है। ऐसे बर्तनों का रिप्लेसमेंट होने से लोगों के बीच इसका चलन बढऩे लगा है। इसके अलावा कॉपर का फिल्टर आकर्षण का केंद्र है।
इलेक्ट्रिक बर्तनों की भी डिमांड
इलेक्ट्रिक, इंडक्शन और मॉर्डन कुकर की डिमांड ने थोक और फुटकर कारोबारियों को राहत दी है। दुकानदारों के पास इलेक्ट्रिक बर्तनों में कुकर, केतली, माइक्रोवेव, मिक्सर ग्राइंडर, इंडक्शन चूल्हा, चिमनी, वाटर हीटर की भारी डिमांड है।
यह बाजार का रेट, पहले करें प्लानिंग
किलो का रेट
स्टील - 220 किलो
पीतल - 650 किलो
एल्युमीनियम - 300 किलो
डिनर सेट - 2200 से 8500 तक
भगौना सेट - 1500
डोंगा सेट- 800
12 कटोरी सेट - 600
12 गिलास सेट - 580
स्पून सेट - 850
स्टील गोल्टा - 2500
तसला - 250
कढ़ाई - 350
जग - 500
बोन चाइना
सिंगल कप सेट - 200 से 1000 तक
टी सेट - 2000 से 10000 तक
बेबी कप - 250 से 1000 तक
प्लेट सेट - 1500 तक
डिनर सेट - 2000 से 30000 तक
कांच
गिलास सेट - 100 से 1500 तक
टी सेट - 200 से 2000 तक
शर्बत सेट - 500 से 5000 तक
बाउल सेट - 500 से 4000 तक
हाई लाइट
क्राकरी कैसरोल - 700
स्नैक सेट 300
डिनर सेट - 650
इस बार रेट में काफी बढोतरी हुई है। लेकिन इस बार फैंसी बर्तनों की डिमांड बहुत है। रोजाना पूछताछ व देखने के लिए लोग दुकान पर पहुंच रहे हैं। फेस्टिव सीजन में मार्केट रफ्तार पकडऩे की पूरी उम्मीद है।
सुजीत जायसवाल, न्यू किचन श्रृंगार मालिक
शुद्ध धातु वाले बर्तनों की मांग में इजाफा हुआ है। फेस्टिव सीजन में अच्छी खरीदारी की उम्मीद है। इस बार फैंसी बर्तन ज्यादा बिक के उम्मीद है। बाजार सजते ही फैंसी बर्तन बिके भी है। फैंसी आइटम में बच्चों के यूज करने वाले ज्यादा सामान है।
बब्बू जायसवाल, जायसवाल किचन सेंटर मालिक