दिल्ली पब्लिक स्कूल स्थित आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी में पहुंचे टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज
ALLAHABAD: दिल्ली पब्लिक स्कूल स्थित आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी में मंगलवार को नेशनल क्रिकेटर आशीष नेहरा ने खिलाडि़यों को टिप्स दिए। बताया कि शुक्रवार और शनिवार को शाम चार से 6:30 बजे तक और रविवार को सुबह 8 से 11 बजे तक सभी स्कूल व कॉलेज के बच्चों के लिए क्रिकेट कोचिंग कार्यक्रम खुला रहेगा।
आएंगे कई सितारे
यहां गेंदबाजी, बल्लेबाजी ओर फील्डिंग के अलावा कैचिंग, थ्रोइंग आदि का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। बच्चों को युवराज सिंह, अजय जडेजा, जहीर खान आदि भी टिप्स देंगे। एकेडमी में नेहरा स्वयं बच्चों को खेल के गुर सिखाएंगे। एकेडमी में पहचान बनाने वाले अंडर 12 बच्चों में कृष अग्रवाल, रिक्की वर्मा, इशिता दीक्षित, विदित खन्ना, वेदांत रस्तोगी, ईशांत दीक्षित, अरुनव सिंह सेंगर, अथर्व प्रकाश सिंह, अंडर 16 में विलियम यादव, किशन सिंह, मानस सिंह, प्रिंगल अवस्थी, मोहसिन अली खान शामिल हैं। एएनसीए के सर्वश्रेष्ठ खिलाडि़यों में इशान जायसवाल, सलमान सिददीकी, प्रखर चटर्जी, मो। शाहबाज, काशीश मनुजा, अर्जुन पंकज दुबे, वत्सल नारायण, चंद्रोदय प्रताप सिंह तोमर, अनुज शुक्ला, अखिल तिवारी, शोभित यादव, अमोल केसरवानी आदि शामिल हैं। मौके पर स्कूल के संस्थापक विजय बहादुर सिंह, वाइस चेयरमैन विशाल सिंह, प्रेसीडेंट सोनू सिंह, प्रिंसिपल सुजाता सिंह, अभिाभावक आदि उपस्थित रहे।