प्रयागराज (ब्‍यूरो)। इलाहाबाद पब्लिक स्कूल, चौफटका में भी दीपावली महोत्सव मनाया गया। स्कूल की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर भारतीय मांगलिक चित्राकंन के विविध रूप बच्चों द्वारा प्रदर्शित किए गए। जिसमें रंगोली आदि तैयार करायी गई। इसके साथ ही हाथों से तैयार दीपों को पंक्तिबद्ध रोशनी के माध्यम से पूरे स्कूलों का सजाया गया। कार्यक्रम में स्कूल के चेयरमैन विजय नारायण पाण्डेय, प्रबंधक मधु पाण्डेय, निदेशक विशाल पाण्डेय, प्रिंसिपल अमिता मिश्रा समेत अन्य टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ मेंबर्स मौजूद रहे। वशिष्ठ वात्सल्य पब्लिक स्कूल में भी धनतेरस पर भव्य कार्यक्रम का आयेाजन हुआ। इस दौरान बच्चों के लिए रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें बच्चों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। रंगोली प्रतियोगिता के दौरान बच्चों द्वारा अलग-अलग ढंग की सुंदर रंगोली बनायी गई। इस दौरान प्रिंसिपल नलिनी सिंह ने बच्चों को दीपोत्सव के महत्व के बारे में बताया।

माधव ज्ञान केन्द्र में मनी धन्वंतरि जयंती
माधव ज्ञान केन्द्र इंटर कालेज में मंगलवार को धनतेरस के मौके पर भगवान धन्वंतरि की जयंती मनाई गई। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल विंध्यवासिनी प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि हिंदू मान्यता के अनुसार धन तेरस के दिन समुद्र मंथन से आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे। धन्वंतरि भगवान को देवताओं का चिकित्सक माना जाता है। कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां की गई। इस अवसर पर संस्कृत प्रश्न मंच भी आयोजित किया गया। जिसमें स्टूडेंट्स ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।