- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ सेवारत के प्रतिनिधि मंडल ने डीएम से की मुलाकात

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (सेवारत) ने प्रदेश नेतृत्व के आवह्न पर सीएम को संबोधित 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन डीएम प्रयागराज को सौंपा। इस मौके पर संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री व जिला संयोजक सुरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने डीएम से मुलाकात की। कोरोना महामारी की स्थिति में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना स्थगित करने का भी अनुरोध किया गया था, लेकिन उसका संज्ञान नहीं लिया गया। जिसका रिजल्ट रहा कि पूरे प्रदेश में सैकड़ों शिक्षक एवं कर्मचारी साथी संक्रमित हो कर या फिर हृदयाघात के शिकार होकर के असमय ही मृत्यु को प्राप्त हो गए। इस दुख की घड़ी में सरकार की संवेदनहीनता ने शिक्षक समाज को झकझोर दिया है। इससे शिक्षकों में व्यापक आक्रोश और क्षोभ है। प्रतिनिधि मंडल में अरविन्द कुमार वर्मा मनोज कुमार, अखिल मिश्र, जीतेन्द्र कुमार, रमेश कुमार, रमण सिंह आदि मौजूद रहे।

ये है 11सूत्रीय मांगें

- पंचायत चुनाव में संक्रमित या हार्टअटैक से मृत होने वाले सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को कोरोना वारियर घोषित करते हुए एक करोड़ का मुआवजा दिया जाय

- योग्यता को शिथिल करते हुए शिक्षक पद पर मृतक आश्रितों की नियुक्ति तथा योग्यता पूर्ण करने के लिए 3 वर्ष का समय दिया जाय

- कोरोना संक्रमित सभी शिक्षक कर्मचारियों के इलाज में व्यय धनराशि प्रतिपूíत के रूप में उपलब्ध कराई जाए

- एनपीएस से अच्छादित मृत शिक्षकों को पुरानी पेंशन व्यवस्था के अंतर्गत भुगतान सुनिश्चित कराया जाए तथा आश्रित को एनपीएस खाते की संपूर्ण धनराशि का भुगतान किया जाय

- 60 वर्ष से कम आयु में मृत शिक्षकों को ग्रेच्युटी का लाभ देते हुए भुगतान किया जाय

- आíथक संकट से जूझ रहे वित्तविहीन शिक्षकों के लिए आíथक पैकेज की घोषणा की जाय

- पारदर्शी ऑनलाइन स्थानांतरण की व्यवस्था तत्काल प्रारंभ की जाए

- शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य न लिया जाए

- एस्मा कानून तत्काल वापस लिया जाए