प्रयागराज (ब्यूरो)। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी डा। शिवम शर्मा के अनुसार उक्त अतिरिक्त कोच गाड़ी 14116-14115 प्रयागराज-डा। अम्बेडकर नगर में प्रयागराज से 01 से 31 जनवरी तक तथा डा। अम्बेडकर नगर से 02 जनवरी से 01 फरवरी तक रहेगा। इसी प्रकार गाड़ी 22431-22432 प्रयागराज-उधमपुर में प्रयागराज से 01 से 29 जनवरी तक तथा उधमपुर से 02 से 30 जनवरी तक, गाड़ी 12275-12276 प्रयागराज-नई दिल्ली में प्रयागराज से 02 से 30 जनवरी तक तथा नई दिल्ली से 03 से 31 जनवरी तक, गाड़ी 22437-22438 प्रयागराज-आनंद विहार में प्रयागराज से 03 से 31 जनवरी तक तथा आनंद विहार से 04 जनवरी से 01 फरवरी तक एवं गाड़ी 04151-04152 कानपुर सेन्ट्रल-लोकमान्य तिलक में कानपुर से 07 से 28 जनवरी तक तथा लोकमान्य तिलक में 08 से 29 जनवरी तक एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का अतिरिक्त कोच रहेगा।