प्रयागराज (ब्यूरो)। शहर से बाइक सवार 30 वर्षीय गोपाल केसरवानी पुत्र रामचंद्र केसरवानी कौडि़हार घर जा रहा था। रात करीब 11 बजे वह फाफामऊ गंगा ब्रिज को क्रास करके जैसे ही आगे बढ़ा कि अज्ञात वाहन उसे टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी की उसकी मौके पर ही मौत हो गई। खबर मिलने पर फाफामऊ पुलिस पहुंची। जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान की गई। घर वालों को खबर देने के बाद पुलिस ने उसकी बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

बारा में वृद्ध को कार मारी टक्कर
इसी तरह बारा थाना क्षेत्र के गौहानी मोड़ पर रोड क्रास कर रहे 65 वर्षीय सरजू प्रसाद को कार ने टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही कार सहित चालक मौके से भाग निकला। जब तक बारा पुलिस मौके पर पहुंची उसकी मौत हो चुकी थी। खबर मिलने पर पहुंचे परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। पुलिस द्वारा वृद्ध की बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया। थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यदि परिवार द्वारा तहरीर दी गई तो कार्रवाई की जाएगी। कार व उसके चालक का पता चल गया है।

फाफामऊ में देर रात यह हादसा हुआ था। पहचान के बाद युवक की बॉडी को पीएम में भेजा गया है। उसकी बाइक में टककर मारने वाली गाड़ी का पता लगाया जा रहा है।
आशीष सिंह, प्रभारी निरीक्षक फाफामऊ