- सीएमपी डिग्री कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर सहित चचेरी बहन की हादसे में मौत
- भाई व चचेरे भाई की हालत खतरे से बाहर, प्रतापगढ़ के कुण्डा में हुआ हादसा
PRAYAGRAJ: सीएमपी डिग्री कॉलेज की असिस्टेंट प्रो। अर्जिता श्रीवास्तव (32)व चचेरी बहन अंशी की शनिवार सुबह हादसे में मौत हो गई। घायल भाई अभिशांत व चचेरे भाई रचित की हालत इलाज बाद खतरे के बाहर बताई गई। कार पर सवार लोग भाभी की विदाई करवाने लखनऊ जा रहे थे। हादसा प्रतापगढ़ जिले के कुण्डा बड़ी चकिया बाईपास के करीब हुआ। वहां कंटेनर की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे को देखते ही आसपास के लोग दौड़ पड़े। स्थानीय लोगों द्वारा जानकारी पुलिस को दी गई। इंस्पेक्टर के साथ सीओ कुण्डा मौके पर पहुंचे। कार में फंसी मृतकों की बॉडी को किसी तरह निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
विदाई कराने जा रही थीं लखनऊ
प्रोफेसर अर्जिता भदोही ज्ञानपुर स्थित पटेल नगर निवासी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव की बेटी थीं। प्रयागराज सीएमपी डिग्री कॉलेज के बॉटनी विभाग में वह असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात थीं। बताते हैं कि शनिवार भोर करीब पांच बजे वह परिवार संग भाई की पत्नी को विदा कराने लखनऊ जा रहीं थीं। होंडा सिटी कार में उनके साथ चचेरी बहन अंशी पुत्री मनोज कुमार श्रीवास्तव व भाई अभिशांत व चचेरा भाई रचित भी सवार था। कार को अभिशांत ही ड्राइव कर रहा था। उनकी कार कुण्डा चकिया बाईपास के पास पहुंची थी कि अचानक सामने बाइक सवार आ गया। बाइक को बचाने के फेर में उनकी कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे कंटेनर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। असिस्टेंट प्रो। अर्जिता व उनकी चचेरी बहन अंशी की मौके पर मौत हो गई। भाई अभिशांत व रचित गंभीर रूप से घायल हो गया। भीड़ द्वारा दी गई खबर पर पहुंची पुलिस घायलों को कुण्डा सीएचसी ले गई। जहां इलाज बाद दोनों खतरे से बाहर बताए गए। जबकि दोनों की बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया।