कुएं में गिरने से दरवाजे पर खेल रहे दो मासूमों की मौत से परिवार में मचा कोहराम
शंकरगढ़ एरिया के पाहीकला गांव में सोमवार दोपहर के वक्त की बताई गई घटना
PRAYAGRAJ: पूरा परिवार खेत में काम करने गया था। घर पर रही बुआ को नींद आ गई। इस बीच दरवाजे खेल रहे दो मासूम पास के कुएं में गिर गए। काफी देर तक दोनों दिखाई नहीं दिए तो तलाश शुरू हुई। बच्चों के न मिलने की सूचना पर खेत से परिवार वाले भी घर आ गए। खोज रहे ग्रामीण आशंका बस कुएं की तरफ गए।
कुएं में बांस डाला गया तो दीपक का कपड़ा फांस गया। यह देख परिवार में चीखपुकार मच गई। ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर कुआं से मासूमों को बाहर निकाला। बाहर निकाले गए बच्चों की डेथ हो चुकी थी। घटना शंकरगढ़ एरिया के पाही कला गांव में सोमवार दोपहर बाद की है।
काम करने खेत में गया था परिवार
पाहीकला गांव निवासी रामजी कोल व श्यामजी कोल सगे भाई हैं। दोनों खेती किसानी करके परिवार पालते हैं। बताते हैं कि सोमवार को दोनों परिवार के साथ खेत में गए हुए थे। घर पर रही बहन के भरोसे रामजी बेटे अमन को व श्यामजी बेटे दीपक को छोड़ गए थे। बताते हैं कि दोपहर के वक्त बहन खाना खाई और सो गई। इस बीच दोनों मासूम अमन और दीपक दरवाजे पर खेल रहे थे। खेलते- खेलते दोनों बच्चे पास के कुएं में गिर गए। बुआ सो कर उठी तो दोनों बच्चे दिखाई नहीं दिए। इस पर वह दोनों की तलाश शुरू कर दीं। कहीं दिखाई न देने पर वे खेत गए घर वालों को जानकारी दीं। खबर मिली तो परिजन खेत से घर आ गए और तलाश में जुट गए। इस बीच गांव के कुछ लोग शक बस कुआं के पास जा पहुंचे। कुआं में बांस डाला गया तो दीपक का कपड़ा फंस गया। ग्रामीण व घर वाले काफी प्रयास कर कुआं में उतर पड़े। दोनों मासूमों को कुआं से बाहर निकाला गया। बाहर निकाले गए बच्चों की सांसें थम चुकी थीं। पुलिस को सूचना दिए बगैर घर वाले बॉडी को दफना दिए।
घटना की जानकारी बच्चों के परिवार द्वारा थाने पर नहीं दी गई थी। मगर, सूचना मिलने के बाद जानकारी जुटाई गई। बच्चों की मौत हो गई है। परिवार वाले बॉडी भी दफन कर दिए हैं।
कुलदीप तिवारी, थाना प्रभारी शंकरगढ़