- मठ और मंदिरों में कोरोना प्रोटोकाल के साथ मना भगवान श्री राम का प्राकट्योत्सव

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: चैत्र शुक्लपक्ष की नवमी तिथि पर बुधवार को प्रभु श्रीराम का प्राकट्योत्सव पूरी श्रद्धा के साथ मनाया यगा। इस अवसर पर भक्तों ने घर, मठ-मंदिरों में मर्यादा पुरुषोत्तम के चित्र व मूर्ति को गंगाजल से स्नान कराकर उसमें अक्षत, रोली, चंदन, धूप, गंध अर्पित करके षोडशोपचार पूजन किया। इसके बाद शंखनाद के बीच 'भये प्रगट कृपाला दीनदयाला' की मोहक प्रस्तुति करके भगवान के जन्म की खुशियां मनायी। इस दौरान मंदिरों व मठों में कोरोना को लेकर जारी गाइड लाइन का विशेष पालन किया गया। मंदिरों में श्रीरामचरितमानस, रामायण व रामरक्षास्तोत्र का पाठ करके भगवान की आरती उतारी गई।

श्रीपथरचट्टी रामलीला कमेटी में मना जन्मोत्सव

श्रीपथरचट्टी रामलीला कमेटी के कैंपस में भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। प्रवक्ता लल्लूलाल गुप्त 'सौरभ' ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण इस बार श्रीरामराज्यभिषेक कार्यक्रम नहीं हो सका। कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश पाठक व महामंत्री विजय सिंह ने अविरल पाठक के आचार्यत्व में श्रीराम दरबार मंदिर में शास्त्रीय विधान से भगवान श्रीराम, माता जानकी और भैया लक्ष्मण की पूजा की। वीर हनुमान का स्तवन कर कोरोना खात्मा की कामना किया। पूजन में गिरधारी लाल अग्रवाल, धर्मेद्र कुमार, राजीव गुप्त 'बिट्टू', शैलेंद्र साहू शामिल रहे। बांध स्थित बड़े हनुमान मंदिर में मंत्रोच्चार के बीच श्रीराम के भक्त हनुमान जी का श्रृंगार व पूजन किया गया। सामूहिक सुंदरकांड का पाठ करके कोरोना खात्मा की प्रार्थना की गइ। रामबाग स्थित हनुमान मंदिर में प्रभु श्रीराम के प्राकट्य उत्सव श्रद्धा से मनाया गया। मां ललिता देवी मंदिर स्थित श्रीराम दरबार में मंदिर समिति के अध्यक्ष हरिमोहन वर्मा व महामंत्री धीरज नागर ने पुजारी राजा पंडित के आचार्यत्व में पूरे वैदिक नियमों और विधान के साथ पूजन अर्चन किया।