रविवार को लागू लाकडाउन की वजह से बंद रहीं दुकानें, शाम को सख्त हुई पुलिस

चेकिंग में बगैर मास्क मिलने वालों से वसूला गया एक-एक हजार रुपये का चालान

PRAYAGRAJ: रविवार को लॉकडाउन का दिन था लिहाजा शहर की दुकानें बंद रहीं। सड़कों पर दिन भर चहल-पहल देखने को मिला। इस चहल पहल की वजह एनडीए (नेशनल डिफेंस एकेडमी) की परीक्षा रही। परीक्षा समाप्त होने के बाद शाम के वक्त पुलिस के तेवर तल्ख हो गए। शाम के समय पुलिस द्वारा सिटी के तमाम क्षेत्रों को पूरी तरह सील कर दी गया। सड़कों पर बैरिकेडिंग लगा दी गई। पुलिस सख्ती पर उतरी तो रोड पर भी सन्नाटा नजर आने लगा। पूरे शहर में देर रात तक मास्क की चेकिंग की गई। बगैर मास्क मिले लोगों से पुलिस द्वारा एक-एक हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।

व्यापारियों ने किया पूरा सपोर्ट

जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के जान लेवा वायरस थमने का नाम नहीं ले रहे। हालात बेकाबू हो चुके हैं। इस वायरस की चपेट में आने दर्जनों लोगों की रोज मौत हो रही है। हॉस्पिटल में मरीजों को ऑक्सीजन तो दूर बेड तक मिलना दुश्वार हो गया है। चारों तरफ लोग कोरोना के खौफ में जीने को विवश हैं। ऐसे हालात को देखते हुए देर से ही सही सरकार का रुख सख्त हुआ। सरकार के निर्देश पर रविवार को जिले में लॉकडाउन रहा। शहर व आसपास के इलाकों की सारी दुकानें बंद रहीं। फिर वह सिविल लाइंस से लेकर, चौक, शाहगंज, करेली, धूमनगंज, कर्नलगंज, जार्जटाउन, शिवकुटी तेलियरगंज, कैंट राजापुर, मुट्ठीगंज, अतरसुइया सहित अन्य थाना क्षेत्रों की दुकानें पूरी तरह बंद रहीं। लॉकडाउन का व्यापारियों द्वारा जबदस्त सपोर्ट किया गया। व्यापारियों के सपोर्ट से सिर्फ बड़ी ही नहीं चाय व पान तक की दुकानों का शटर डाउन रहा। दुकानों के बंद होने का परिणाम भी काफी देखने को मिला। अनायास चाय व पान सहित अन्य दुकानों पर टाइम पास करने वाले भी घरों में ही दुबके रहे। यहां तक छोटे मोटे जरूरी काम से भी लोग घरों से निकलना मुनासिब नहीं समझे। घर से कदम वही निकाले जिन्हें बेहद जरूरी काम जैसे दवा, दूध की जरूरत थी। हालांकि किराने व जनरल स्टोर के बंद होने से दूध लेने निकले लोगों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस लिए सड़कों पर थोड़ी बहुत चहल-पहल नजर आई। रोड पर इस चहल पहल की एक और वजह एनडीए की परीक्षा था।

नो-मास्क में 875 लोगों पर जुर्माना

एनडीए की परीक्षा समाप्त होने के बाद शाम को पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ सड़क पर उतर पड़ी।

डीएम के निर्देश पर कई सिटी के सभी थाना क्षेत्रों में कई इलाकों को सील कर दिया गया।

एक तरह इलाके सील किए जा रहे थे और दूसरी ओर मास्क की चेकिंग भी चालू थी।

शहर के सभी बड़े और छोटे चौराहों पर पुलिस मास्क चेकिंग में जुटी रही।

देर रात करीब नौ बजे तक जिले भर में करीब 875 लोगों का नो-मास्क में चालान किया गया।

मास्क न लगाने वालों से पुलिस द्वारा एक-एक हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।

एसपी सिटी के मुताबिक कई परीक्षार्थी भी शाम के समय बगैर मास्क मिले।

जिनके पास इतने रुपये नहीं थे, उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया गया।

पुलिस ने 132 को किया गिरफ्तार

जिले भर में करीब डेढ़ सौ लोगों के खिलाफ महामारी नियम उल्लंघन करने पर 188 के तहत 129 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज किए गए। दर्ज किए गए इन मुकदमों के 132 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया। इतना ही नहीं 2023 वाहनों की चेकिंग में 35 वाहनों का चालान किया गया। इतना ही नहीं तीन गाडि़यों को पुलिस ने सीज भी किया।

लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। रविवार को सारी दुकानें बंद कराते हुए मास्क की चेकिंग की गई। कई थाना क्षेत्रों में तमाम मोहल्लों को सील कर दिया गया है। बगैर मास्क मिलने वालों से नए गाइड लाइन के तहत जुर्माना वसूल किया गया। यह सख्ती आगे भी जारी रहेगी।

दिनेश सिंह, एसपी सिटी