प्रयागराज (ब्यूरो)। घटना दिन में 12 बजे के आसपास घटी। गोली लगने से मृत युवक का नाम मोबस्सिर बताया गया है। घायलों में मृतक का सगा बड़ा भाई मुदस्सिर और रिश्तेदार आकिब जावेद शामिल हैं। फाफामऊ थाना क्षेत्र के रुदापुर निवासी अतीक अहमद का गांव में ही ईंट का भट्ठा है। उनके दोनों बेटे मुदस्सिर व मोबस्सिर भट्ठे का काम देखते हैं। अतीक के साले का बेटा आकिब जावेद पुत्र मो। जावेद निवासी असरौली थाना पूरामुफ्ती भी आया हुआ था। सुबह मुदस्सिर भाई मोबस्सिर व मामा के बेटे आकिब के साथ स्कार्पियो से ईंट भट्ठे पर जा रहे थे। यह देख मुदस्सिर की मौसी का बेटा अदनान भी स्कार्पियो में बैठ गया। चारों ईंट भट्ठे पर पहुंचे। काम धंधा देखने के बाद दोपहर करीब 12 बजे हाईवे के किनारे स्थित घर लौट रहे थे। स्कार्पियो मुदस्सिर ड्राइव कर रहा था। उसका छोटा भाई मोबस्सिर व आकिब बीच की सीट पर बैठे हुए थे। पीछे की सीट पर अदनान बैठा था।
कार-बाइक से थे हमलावर
स्कार्पियो से चारों चकरोड पकड़ कर भट्ठे से आगे बढ़े। थोड़ी दूर पर ही स्कार्पियो पहुंची थी कि कार से कुछ लोग आते दिख गये। कार में पुरानी रंजिश रखने वालों को देखकर मुदस्सिर ने अपनी गाड़ी को फिर भट्ठे की तरफ मोडऩे का प्रयास किया। तब तक पीछे से बाइक लेकर दो युवक पहुंच गए। स्कार्पियो सवार संभलते इसके पहले कार सवार आगे से व बाइक से पहुंचे युवकों ने पीछे से गोलियां बरसानी शुरू कर दी। दोनो तरफ से स्कार्पियो पर गोलियों की बौछार देखकर उसमें बैठे चारों युवकों को मौत नजर आने लगी। दिनदहाड़े गोलियों की गूंज से मौका-ए-वारदात के आसपास बने घरों में रहने वाले लोग दहशत में आ गए। गोली मुदस्सिर के पैर और उसके भाई मोबस्सिर के सीने एवं आकिब के पेट में जा लगी। सीने में गोली लगते ही मोबस्सिर ने दर पर दम तोड़ दिया। गोलियों की बरसात देख अदनान स्कार्पियों में सीट के नीचे छिपकर खुद को बचाने में कामयाब रहा।
मरा समझकर भागे बदमाश
सभी को मृत समझकर हमलावर मौके से भाग निकले। घायल मुदस्सिर द्वारा फोन करके जानकारी अपने जीजा शाह फैजल व पिता अतीक को दी गई। खबर मिलते ही परिवार के साथ सभी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। तब तक पैर में गोली लगने से घायल मुदस्सिर स्कार्पियो चलाकर भाई व मामा के बेटे व अदनान को लेकर फाफामऊ बाईपास स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंच गया। परिवार के लोगों द्वारा खबर पुलिस को दी गई। परिजन व पुलिस के अधिकारी भागकर हॉस्पिटल पहुंचे। पुलिस के मुताबिक यहां डॉक्टरों ने मोबस्सिर को मृत घोषित कर दिया। एम्बुलेंस से तीनों को लेकर पुलिस बेली हॉस्पिटल पहुंची। यहां प्राथमिक ट्रीटमेंट के बाद मुदस्सिर व आकिब एसआरएन हॉस्पिटल रेफर कर दिए गए। मृतक की बॉडी को पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। हॉस्पिटल पहुंचे परिजन व महिलाएं खींच खड़ीं। पूछताछ और छानबीन के बाद देर शाम पुलिस द्वारा घटना के पीछे जमीन की पुरानी रंजिश को कारण बताया गया। मृतक के पिता अतीक अहमद द्वारा चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई। पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर रुदापुर के ही नामजद किए गए खुर्शीद अहमद, जावेद अहमद, जैद अहमद, फैजुल के खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों सहित चारों का पूरा परिवार घर छोड़ कर भागा हुआ है। पुलिस चारों की तलाश में देर रात तक जुटी रही।
स्कार्पियों में कुल चार युवक थे। इसमें एक की मौत हो गयी है। दो घायल हैं। चौथा सुरक्षित है। तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा लिखा गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। पूछताछ में घटना की वजह जमीन की रंजिश बताई जा रही है।
अभिषेक अग्रवाल एसपी गंगापार