- इंटरनेशनल वूमेंस डे पर अलग-अलग क्षेत्र की महिलाओं को किया सम्मानित

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इंटरनेशनल वूमेंस डे के मौके पर सोमवार को महिलाओं को सम्मानित करने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन सीएवी इंटर कालेज में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलन से किया गया। इस मौके पर मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की ओर से महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में तेजी से प्रयास हो रहा है। घर की चाबी महिलाओं के हाथ में होती है। ये गर्व की बात है कि सिटी की मेयर अभिलाषा गुप्ता के पास प्रयागराज की चॉबी है। इसी तरह राज्य की चाबी गवर्नर आनंदीबेन पटेल, पूरे देश के अर्थव्यवस्था की चॉबी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पास है। उन्होंने कहा कि बेटियां ही देश का भविष्य है। सूबे में चल रहे मिशन शक्ति की शुरुआत शारदीय नवरात्र से हुई, जो वासंतिक नवरात्र तक चलेगा। महिलाओं की सुरक्षा सम्मान व सशक्तिीकरण के लिए प्रदेश सरकार संकल्पित है।

महिलाओं के लिए शुरू हो रही योजनाएं

सीएवी इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि देश में महिलाओं के प्रति, महिला के सम्मान के प्रति जो एक रोग फैल रहा था, ज्यादातर भ्रूण हत्याएं जन्म से पहले बड़ी तेजी से बढ़ रही थी। उसको रोकने के कारगर कदम और योजनाओं का शुभारंभ किया गया। आज ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने कन्या सुमंगला योजना का शुभारंभ किया है। जिसमें बच्चियों के जन्म पर 2000, कक्षा प्रथम में 2000, कक्षा 6 में 2000, कक्षा 9 में 3000, कक्षा 12 में डिप्लोमा के तकनीकी शिक्षा लेने पर बेटियों को 5000 देगी। जिससे बेटियों की पढ़ाई में कोई दिक्कत न हो सके। साथ ही उनका टीकाकरण भी सही ढंग से हो सके। सरकार यह भी नीति है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ में जिस महिला की 2 जुड़वा बेटी होने के बाद तीसरी बेटी होती है, तो उसको भी सरकार 14 वर्ष तक खाते में 1000 प्रति माह जमा करती है और 21 वर्ष होने के पश्चात 6 लाख 60 हजार रुपए बेटियों को मिलेगा।

तीन हॉस्पिटल में महिलाओं का होगा कोविड 19 का उपचार

मंत्री सिद्धार्थ नाथ ने कहा कि प्रत्येक जनपद में तीन अस्पताल चिन्हित किए जा रहे है। जिसमें महिलाओं को कोविड 19 का उपचार किया जाएगा। जिसमें महिलाओं को कोविड-19 का उपचार किया जायेगा। महिलायें राजनैतिक दृष्टि से भी प्रबल है। महिलायें हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार ने महिला सुरक्षा हेल्प लाइन नम्बर 1090 जारी किया है। उन्होंने बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना, सुकन्या समृद्धि योजना की तारीफ करते हुए कहा कि शौचालय, आवास व सरकारी योजनाओं में महिलाओं को प्राथमिकता दी जायेगी। बेटियों को पिता की सम्पत्ति में हिस्सेदारी का पूरा हक दिलाया जायेगा। प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को रजिस्ट्रीय शुल्क में छूट देने का प्रावधान किया गया है। सरकारी नौकरियों में 20 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है। साथ ही कई अन्य योजनाएं भी सरकार की ओर से चलाई जा रही है। इस अवसर पर विधायक बारा अजय भारती, विधायक शहरी उत्तरी हर्षवर्धन वाजपेयी, रेखा सिंह, महिला आयोग की सदस्य ऊषारानी, अनीता सचान, एडीजी जोन प्रेम प्रकाश, मण्डलायुक्त संजय गोयल, आईजी के0पी0 सिंह, डीएम भानु चन्द्र गोस्वामी, डीआईजी/एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, सीडीओ शिपू गिरि समेत अन्य लोग मौजूद रहे। इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन डॉ। रंजना त्रिपाठी एवं डॉ प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।

-----------------------

100 प्रशिक्षित महिलाओं को बांटे टूलकिट व प्रमाणपत्र

स्नेही सेवा संस्थान की ओर से उद्यमिता विकास संस्थान द्वारा 10 दिन का अचार, चटनी, बेकरी ट्रेड का प्रशिक्षण पूरा होने पर 100 लाभार्थी महिलाओं को टूलकिट व प्रमाणपत्र बांटे गए। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह की पत्‍‌नी डॉ। नीता सिंह ने लाभार्थी महिलाओं को टूल किट व प्रमाणपत्र वितरित किए। डॉ। नीता सिंह ने कहा महिलाओं को अपने घर में काम करने के उपरांत बचे समय में जो प्रशिक्षण प्राप्त किया है उसका सदुपयोग करते हुए कार्य करें जिससे आपके परिवार की आमदनी बढ़ेगी साथ ही और महिलाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।

महिलाओं को किया सम्मानित

श्रीमति माधुरी देवी महिला उत्थान समिति की ओर से मां भारती स्कूल अल्लापुर में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सम्मान आयोजित किया गया। जिसमें चीफ गेस्ट चीफ गेस्ट सदस्य राज्य महिला आयोग अनामिका चौधरी रही। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रवक्ता इलाहाबाद इंटर कालजे अनंत कुमार गुप्ता, प्रवक्ता डीपी ग‌र्ल्स इंटर कालेज सीमा गुप्ता मौजूद रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमिला द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम के दौरान कई महिलाओं को उनके कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान योग शिक्षा पर नरेश चन्द्र वैश्य ने प्रकाश डाला। साथ ही महिला सशक्तिकरण एवं नारी उत्थान को लेकर चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी हुई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

--------------------

छात्र-छात्राओं ने निकाली रैलीफोटो

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राम निरोहा इंस्टीट्यूट आफ नर्सिग एंड पैरामेडिकल हॉस्पिटल के छात्र -छात्राओं ने रैली निकाली। रैली की शुरुआत इंस्टीट्यूट से डायरेक्टर डॉ। विनीता विश्वकर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई। रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने स्लोगन लिखी तख्तियां भी थी। जिसमें औरत मोहताज नहीं किसी गुलाब की, वह खुद बागवान है इस पूरे कायनात कीजैसे स्लोगन लिखे हुए थे। रैली का समापन विनीता हॉस्पिटल प्रा.लि। के डायरेक्टर डॉ। बिन्दू विश्वकर्मा के सम्बोधन से हुआ। उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति सम्मान, प्यार दिखाने के साथ ही उनके त्याग, जज्बे को सलाम करने का एक खास मौका है। महिलाओं के संघर्ष, तपस्या और बलिदान को याद करने का समय है।

प्रयागराज की महिलाएं ऐसी हैं, जो वक्त बदलने निकली है

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सत्यम फाउंडेशन व महिला प्रकोष्ठ ईश्वर शरण डिग्री कालेज की ओर से संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसका विषय वी फॉर अस - रीडिफाइनिंग जेंडर इक्वालिटी इन न्यू नोर्मल रखा गया। संगोष्ठी में महिला एव छात्राओं ने खुला संवाद किया। जहां हर पैनलिस्ट ने वर्तमान परिस्थिति मे सशक्त महिला को सशक्त समाज के लिए बराबरी के दर्जा को पाने के लिए अपने प्रयास व पुरुषों के साथ समाज के नवनिर्माण में भूमिका निभाने की बात कही गई। चीफ गेस्ट सुभाष राठी व विशेष अतिथि प्राचार्या प्रोफेसर रंजना त्रिपाठी, राजर्षि टंडन डिग्री कालेज रही। जबकि अध्यक्षता प्रोफेसर आनन्द शंकर सिंह ने किया। सत्यमन फाउंडेशन की संस्थापक डॉ मंजू सिंह द्वारा विधि, चिकित्सा ,शिक्षा , सांस्कृतिक कार्यक्रमों, राष्ट्रीय जागरूकता में विशेष उपलब्धि हासिल करन वाली महिलाओं व छात्राओं को सम्मानित किया गयज्ञ। सत्यमन फाउंडेशन के कोफाउंडर व चेयरमे सत्येंद्र ठाकुर ने बोस्टन अमेरिका से सभी सम्मानित महिलाओं को ऑनलाइन माध्यम से शुभकामनाये दी। इस दौरान डॉ मंजू सिंह ने कहा कि आधी आबादी को आज भी भले ही कुछ क्षेत्रों में पूरा हक नहीं मिल पाया हो, लेकिन बात जब कर्तव्यों के निर्वहन की होती है, तो वे अग्रिम पंक्ति में नजर आती है। अधिवक्ता सुभाष राठी ने ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन डॉ रचना सिंह व धन्यवाद ज्ञापन डॉ अनुजा सलुजा ने किया।