प्रयागराज ब्यूरो । कब्र से बॉडी को खोदकर करछना एसीपी ने भेजवा दिया पोस्टमार्टम हाउस
क्कक्र्रङ्घ्रत्रक्र्रछ्व: मोबाइल पर सोशल मीडिया फ्रैंड से बेटियों का बात करना पिता को अच्छा नहीं लगता था। फटकार बाद बेटियों से पिता मोबाइल छीन लिया। इसके बाद दोनों घर छोड़कर भाग गईं। लौटी तो पिता ने बड़ी बेटी 19 वर्षीय चांदनी का गला घोंट दिया। कत्ल के बाद दूसरे दिन रात में बेटी की बॉडी कब्रिस्तान में दफना दिया। नाते रिश्तेदारों व पड़ोसियों को बताया कि फर्श पर गिरने से उसकी मौत हो गई थी। इसलिए बॉडी कब्रिस्तान में दफना दिया है। मोहल्ले को लोगों को शक हुआ और उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर एसीपी करछना व थाना प्रभारी द्वारा युवती के पिता व बहन एवं परिजनों से पूछताछ की। पूछताछ में पिता ने बेटी के कत्ल की बात स्वीकार कर लिया। ऑनर किलिंग की बात सामने आई तो सन्नाटे में आ गए। शनिवार को कब्र खोदकर युवती की बॉडी निकाली गई। बॉडी को पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। युवती के भाई रहीम की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज करके पुलिस उसके पिता व मां एवं बेटी को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ में जुटी है। यह सनसनीखेज वारदात करछना थाना क्षेत्र के हिन्दूपुर गांव की है।

ऑनर किलिंग का है मामला
हिन्दूपुर गांव निवासी लल्लन अली की पहली पत्नी का इंतकाल हो गया था। उसे दो बेटे रहीम और मुन्ना हैं। बीवी की मौत के बाद लल्लन अली दूसरी शादी मेहरुन्निशा से कर लिया। दूसरी शादी के बाद मेहरुन्निशा ने दो बेटियों चांदी व आशिया को जन्म दिया। बताते हैं कि 19 वर्षीय चांदनी इंटरमीडिएट तो 16 वर्ष की आशिया कक्षा नौ की छात्रा है। सोशल मीडिया के जरिए चांदनी की दोस्ती मीरजापुर बाबू नामक युवक से हो गई। दोनों एक दूसरे बराबर बातें किया करते थे। यह बात पिता लल्लन को मालूम हुई तो वह आपे से बाहर हो गया। बेटी चांदनी की पिटाई कर दिया और उसका मोबाइल छीन लिया। फिर भी चोरी छिपे चांदनी बाबू से बातें करती रही। शक की वजह से पिता छोटी बेटी को भी प्रताडि़त करने लगा था। दोनों 25 फरवरी को घर छोड़कर चली गईं। काफी खोजबीन के बाद उसका भाई रहीम दो मार्च को बेटियों को लेकर घर आया। घर वालों की पूछताछ पर दोनों ने बताया था कि वह गुस्से में मुंबई चली गई थीं। बेटियों की इस हरकत से लल्लन अंदर ही अंदर उनके कत्ल की स्क्रिप्ट तैयार कर रहा था। प्लान के तहत वह 23 मार्च की रात की चांदी का गला घोंट दिया। बेटी की हत्या के बाद उसकी बॉडी घर में रखे रहा। शुक्रवार रात पिता चांदी की बॉडी लेजाकर कब्रिस्तान में दफना आया।
लोगों के जरिए युवती के कत्ल की आशंका जताते हुए सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के मुताबिक जब लल्लन से पूछताछ की गई तो वह अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसकी छोटी बेटी पुलिस को जानकारी दी कि पिता उसे भी जान से मारने की धमकी दिया करता था।

आज होगा बॉडी का पोस्टमार्टम
युवती के कत्ल और बॉडी दफन करने की बात क्लियर होने के बाद एसीपी करछना व थाना पुलिस शनिवार को कब्रिस्तान पहुंची। वहां कब्र को खेद कर चांदनी की बॉडी को बाहर निकाला गया। बॉडी को पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। हालांकि देर हो जाने के कारण बॉडी का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। पुलिस को मृतका के सौतेले भाई रहीम के द्वारा मामले में पिता के खिलाफ तहरीर दी गई। आरोपित लल्लन के विरुद्ध हत्या व बॉडी को दफनाने और साक्ष्य सुबूत मिटाने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया। लल्लन सहित उसकी पत्नी व छोटी बेटी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है।


बॉडी को खोदवा कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। आरोपित युवती के पिता व पूछताछ के लिए उसकी मां एवं बहन को हिरासत में लिया गया है। युवती के पिता ने हत्या की बात कबूल कर ली है।
अजीत सिंह चौहान, एसीपी करछना