- प्रयाग संगीत समिति में मना 95वां स्थापना दिवस

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: शिवरात्रि पावन पर्व के दिन ही प्रयाग संगीत समिति की स्थापना आज से 95 साल पहले हुई थी। इस अवसर पर गुरुवार को पीएसएस कैंपस में 95वें संस्थापना दिवस साउथ मलाका ब्रांच में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसमें समिति के स्टूडेंट्स ने अपनी मोहक प्रस्तुतियों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने शास्त्रीय संगीत पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत सचिव अरूण कुमार द्वारा मां सरस्वती के पूजन से हुआ। इसके बाद ओम नम: शिवाय भजन की प्रस्तुति से स्थापना दिवस की शुरुआत हुई। कलाकार कृष्णा तिवारी ने विजय कुमार के निर्देशन में शानदार प्रस्तुति दी।

सितार की धुन पर गूंजा आडिटोरियम

स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिव्या साहू ने सितार पर राग भैरवी में गत व धुन की प्रस्तुति दी। निर्देशन स्वप्ना डे का रहा। इसके बाद राहुल आनंद और रवि ने तबला की जुगलबंदी प्रस्तुत की। निर्देशन संजीव किशोर का रहा। इस दौरान ओम नम: शिवाय पर नृत्य नाटिका की प्रस्तुति हुई। जिसमें कलाकार काजल, ओजस आर्य पाण्डे, आस्था, गौरी मालवीय, राहित, शिवानी, जूही, दिव्यांशी ने सौम्या नंदिनी के निर्देश में प्रस्तुति दी। इसके अवसर पर कई अन्य आयोजन हुए। कार्यक्रम का संचालन रागिनी श्रीवास्तव ने किया।