प्रयागराज (ब्यूरो)। पुलिस लाइंस में खुलासा करते हुए एसपी यमुनापार ने करछना पुलिस की तारीफ की। उन्होंने कहा कि गुरुवार रात फोर्स के साथ थाना प्रभारी गश्त पर थे। खबर आई कि बरइवा चौराहे के पास कुछ संदिग्ध आपस में बातें कर रहे हैं। पुलिस पहुंची तो सभी गाड़ी देखते ही छिपने लगे। इंस्पेक्टर व साथ रहे जवानों ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से पुलिस द्वारा सख्ती से तलाशी ली गई। इनके पास से तमंचा व कुछ अन्य सामान बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान एक ने अपना नाम राहुल दुबे उर्फ लंबू निवासी बेनीपुर बड़ीबारी कौंधियारा और दूसरे ने सोनू उर्फ सर्वेश पांडेय निवासी नचकोल का पूरा कुलमई थाना करछना बताया। इनके कब्जे से दो बाइक बरामद की गई जो छानबीन में चोरी की निकली। चोरी की बाइक मिलने के बाद पुलिस अपने पर आई तो लंबू ने पूरे गैंग के गुर्गों का नाम कबूल दिया। इसके बाद गैंग के कुछ छह गुर्गे और गिरफ्तार किए गए। गिरफ्तार किए गए इन आठों चोरों से बरती गई सख्ती के बाद चोरी की कुल दस बाइक बरामद हुई। इन गुर्गों में वह शातिर भी शामिल हैं जो चोरी की बाइक अपने घर पर खड़ी करके कस्टमर की तलाश किया करते थे। इनमें एक नाबालिग का भी नाम शामिल है। चुराई गई बाइक को गैंग दस से पांच हजार रुपये में बेचा करता था। प्राप्त इन पैसों को आपस में बांट कर सभी ऐशोआराम किया करते थे।
गिरफ्तार गुर्गे और उनके काम
राहुल दुबे उर्फ लंबू निवासी बेनीपुर बड़ी बारी थाना कौंधियारा सरगना
सोनू उर्फ सर्वेश पांडेय निवासी नचकोल का पूरा कुलमई थाना करछना राइट हैंड
संजय सोनकर उर्फ रवि निवासी बराव थाना करछना गैंग का गुर्गा
निखिल उर्फ श्रवण शुक्ला निवासी बसहवा का पूरा कुलमई थाना करछना गाडिय़ों का सौदेबाज
अरुण पांडेय निवासी नचकोल का पूरा कुलमई थाना करछना
पंकज निषाद निवासी बेनीपुरडीह थाना कौंधियारा
धर्मेंद्र उर्फ दीपक कोल निवासी बेनीपुर मोहरराम थाना कौंधियारा
एक नाबालिग भी गैंग में पकड़ा गया है, सरगना उसे बाइक चोरी की टिप्स दे रहा था
यह बाइक चोरों का बेहद शातिर गैंग है। चूंकि सरगना डीजे चलाया करता था इसलिए सभी उसी के साथ बारात जाया करते थे। बारात में सभी के व्यस्त होने पर गुर्गे एकांत में खड़ी बाइक को चुराकर निकल जाते थे।
सौरभ दीक्षित, एसपी यमुनापार