प्रयागराज (ब्यूरो)। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज कानून का राज है। गुंडे माफिया जेल में हैं। उनकी संपत्तियों पर बुलडोजर चल रहे हैं। इस मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, जिला अध्यक्ष यमुनापार विभव नाथ भारती ने उनका अभिनंदन किया। भाजपा के मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने उप मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। इसमें कहा कि मु_ीगंज स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पार्क में जर्जर हो चुके अशोक स्तंभ को ठीक कराया जाए। भाजपा की वरिष्ठ पार्षद किरन जायसवाल ने भी ज्ञापन देकर बताया कि बंधवा हनुमान मंदिर के पास नाली का गंदा पानी बह रहा है। इसके अतिरिक्त यमुना पर फ्लोङ्क्षटग रेस्टोरेंट बनाने के प्रस्ताव को वापस लेने का भी आग्रह किया जिससे श्रद्धालुओं की भावना न आहत हो। मनकामेश्वर मंदिर के पास व सरस्वती घाट के पास वाहनों से पार्किंग शुल्क न लेने की भी मांग की। यह भी बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का फार्म डूडा व एसडीएम कार्यालय में पेङ्क्षडग रहता है। इसके अतिरिक्त शहर की सीएचसी व पीएचसी की दशा सुधारने का भी आग्रह किया। स्वरूपरानी मेडिकल अस्पताल की अव्यवस्थाओं की ओर भी ध्यान आकृष्ट कराया। विशेष रूप से स्ट्रेचर की कमी, डाक्टरों द्वारा महंगी दवाएं लिखने, अस्पताल परिसर में दलालों के घूमने, एमआरआई, सीटी स्कैन आदि के लिए दो महीने बाद की तारीख दिए जाने की जानकारी दी।