- करबला चौराहे पर स्थित नाथ फिलिंग स्टेशन डकैती का सूत्रधार निकला कर्मचारी
- क्रिकेट के मैदान पर उसकी हुई थी लूट करने वाले गैंग के सरगना नन्हा से मुलाकात
PRAYAGRAJ: क्रिकेट के ग्राउंड पर बैट व बॉल खेलने वाले क्रिकेटर के बजाय डकैत निकले। यह जानकार आप को ताज्जुब जरूर हो रहा होगा पर बात सोलह आने सच है। पेट्रोल पम्प का कर्मचारी शनि साथी क्रिकेटरों के साथ डकैती की वारदात को अंजाम दे डाला। इनके द्वारा यह घटना 24 मार्च को करबला चौराहे के नाथ फिलिंग स्टेशन पर की गई। आधा दर्जन से अधिक क्रिकेटर दौलत की प्यास बुझाने के लिए बैट बॉल छोड़ कर तमंचा उठा लिए। कर्मचारी शनि की मदद से पेट्रोल पम्प पर रात में सभी धावा बोले। वहां से दो लाख 25 हजार रुपये लेकर सभी भाग निकले थे। हैरतंगेज इस वारदात में शामिल पांच लोगों को खुल्दाबाद पुलिस व एसओजी सिटी द्वारा गिरफ्तार किया गया।
गैंग के कई गुर्गे हैं शातिर अपराधी
शनि यादव पूरामुफ्ती के शेख सरवा गांव निवासी मक्खन लाल का बेटा है। वारदात के पहले शनि करबला चौराहे के नाथ फिलिंग स्टेशन पर काम किया करता था। उसे क्रिकेट खेलने का काफी शौक था। अक्सर वे गांवों में क्रिकेट खेलने जाया करता था। पिछले माह के शुरुआती दौर में वह क्रिकेट खेलने गया था। क्रिकेट के मैदान पर उसकी मुलाकात कौशाम्बी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र स्थित चिरला मुंजफता गांव निवासी नन्हा उर्फ निखिल से हुई। नन्हा पुराना शातिर बदमाश है। इसके ऊपर अतरसुइया में दो व खुल्दाबाद थाने में तीन मुकदमे दर्ज हैं। इनमें हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराएं शामिल है। क्रिकेट खेलते-खेलते शनि की नन्हा से दोस्ती हो गई। एक बार क्रिकेट के मैदान पर नन्हा ने शनि को ऑफर किया। कहा कि वह कोई काम बताए जिससे लंबा हाथ मारा जा सके। चूंकि दोस्ती के बाद शनि को नन्हा की हिस्ट्री मालूम चल चुकी थी।
जहां करता था काम वहीं लूट की स्कीम
शनि ने जिस नाथ फिलिंग स्टेशन पर काम किया करता था उसी पर लूट की स्कीम बनाई। यह बात नन्हा को रास आ गई। नन्हा के साथ उसकी गैंग के अन्य लोग भी क्रिकेट खेला करते थे। एसपी सिटी ने खुलासा करते हुए बताया कि नन्हा अपने गैंग के क्रिकेट साथी धूमनगंज के भोला का पुरवा निवासी करन भारतीया पुत्र कमलेश व नीरज भारतीया पुत्र इंद्रपाल एवं अपने भाई मोहित भारतीया और जज्जू उर्फ आशीष सिंह पूत्र नन्हका उर्फ सूर्य प्रताप सिंह निवासी चिरला मुंजफता थाना पिपरी एवं शिवा भारतीया पुत्र फूलचंद्र निवासी भोला का पुरवा धूमनगंज को प्लान समझाया। इसके बाद सभी प्लान के तहत करबला चौराहे के नाथ फिलिंग स्टेशन पर जा पहुंचे। एक बाइक पर तीन कुल छह लोग तमंचे से लैश होकर पहुंचे तो शनि वहां पहले से मौजूद था। चूंकि शनि कैस कहां और कैसे रखे जाते हैं और कैमरे कहां लगे हैं सारी डिटेल बता चुका था। लिहाजा नन्हा साथियों के साथ पहुंचते ही कैश रूम में जा पहुंचा और तमंचा सटाकर दो लाख 25 हजार रुपये की डकैती करने के बाद भाग निकला। पेट्रोल पम्प मालिक दिवाकर नाथ त्रिपाठी निवासी बरबला द्वारा मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। गिरफ्तार किए गए शनि, नन्हा, करन व नीरज एवं मोहित के पास से पुलिस को लूटे गए एक लाख नो हजार रुपये व दो तमंचा एवं कारतूस और दो बाइक, डकैती के रुपये से खरीदे गए चार मोबाइल 12 देशी बम मिले हैं। भागे हुए जज्जू उर्फ आशीष सिंह व शिवा भारतीया की तलाश में पुलिस की दबिश जारी है।
खबर मिली थी कि जोगीवीर पुल के पास कुछ लोग लूट की योजना बना रहे हैं। इस पर खुल्दाबाद इंस्पेक्टर व एसओटी सिटी की टीम मौके पर पहुंच कर पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पेट्रोल पम्प पर हुई डकैती का राज सामने आया। कैस भी बरामद हुए हैं। भागे हुए दो बदमाशों की तलाश में दबिश जारी है।
दिनेश सिंह, एसपी सिटी
मेजा कर्मचारी ही पेट्रोल पम्प पर वारदात को अंजाम दिलाया यह जानकर काफी दुख हुआ। खुशी इस बात की है पुलिस द्वारा कड़ी मेहनत करके मामले का खुलासा किया गया। इसके लिए पुलिस को मैं धन्यवाद देता हूं। कम से कम कर्मचारी शनि की हकीकत तो समझ में आ ही गई। मैं उसे परिवार के सदस्य की तरह मानता था।
दिवाकर नाथ त्रिपाठी
नाथ फिलिंग स्टेशन करबला