प्रयागराज (ब्यूरो)। सूत्रों का कहना है कि होलागढ़ थाने में कई साल से तैनात समीर सिपाही थाने का कारखास बताता है। कुछ दिन पहले थाने में एक अपराधी आया था। जिसको उसने बैठने के लिए कुर्सी दी। कुर्सी सिपाही के ठीक बगल में उस जगह लगाई गई। जहां दारोगा या इंस्पेक्टर बैठते हैं। इस फोटो के सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस
अफसर ने लगायी क्लास
प्रकरण की जांच एसपी गंगापार अभिषेक अग्रवाल कर रहे है। सूत्रों की माने तो यह मामला ठंडा भी नहीं हुआ तो मंगलवार को इसी सिपाही की एक और फोटो वायरल होने पर उच्चाधिकारी ने बुलाकर क्लास लगाई। सूत्रों की माने तो सिपाही द्वारा एक स्मैक बेचने वाले को पकड़ा था। बीस हजार रुपये लेकर उसे छोड़ दिया लेकिन जब यह बात अधिकारियों को मालूम पड़ा तो छोड़े गए स्मैक वाले शख्स को दोबारा पकड़कर जेल भेज दिया गया।
नहीं उठा अफसर का फोन
रिपोर्टर द्वारा वायरल फोटो की जांच कर रहे एसपी गंगापार के नंबर पर संपर्क किया तो कई बार कॉल करने पर उनका फोन नहीं उठा।