प्रयागराज (ब्‍यूरो)। केंद्र सरकार के कर्मचारियों को जुलाई 2024 से तीन प्रतिशत डीए (महंगाई भत्ता) देय होने की संभावना है। औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक लेबर ब्यूरो शिमला द्वारा मई माह में जारी हो गया है। यदि जून में सूचकांक स्थिर रहता है तो 12 महीने का औसत सूचकांक 400.536 होगा। इस पर 53.22 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय होगा।

गणना के आधार पर लगाया अनुमान
गणना के आधार पर यह अनुमान लगाया है एजी ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष और एजीयूपी पेंशनर्स वेलफेयर कमेटी के संरक्षक हरिशंकर तिवारी ने। उन्होंने बताया है कि चूंकि महंगाई भत्ता पूर्णांक में ही देय होता है इसलिए दशमलव 22 प्रतिशत छोड़कर 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय होगा। इसके पहले जनवरी 2024 से कुल 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है इसलिए एक जुलाई 2024 से तीन प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता देय होगा। कहाकि यदि जून के सूचकांक में, जो कि 2001 के आधार वर्ष पर आधारित है इसमें सात अंकों की कमी होती है तो दो प्रतिशत महंगाई भत्ता देय होगा। यदि 25 अंकों की वृद्धि होती है तो महंगाई भत्ता चार प्रतिशत देय होगा। यदि किसी एक माह में इतनी कमी या वृद्धि की संभावना नहीं है तो महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत ही देय होगा। बताया कि जून माह का सूचकांक एक माह में जारी होगा।

स्टेट के कर्मचारियों को भी लाभ
हरिशंकर तिवारी ने यह भी बताया कि सातवें वेतन आयोग द्वारा निर्धारित मूल वेतन और मूल पेंशन पर महंगाई भत्ता देय होगा। इससे केंद्र सरकार के लगभग 50 लाख कर्मचारी और करीब 65 लाख पेंशनर लाभान्वित होंगे। उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के कर्मचारी और पेंशनर भी लाभान्वित होंगे। इसका भुगतान सितंबर/अक्टूबर में संभावित है जो एक जुलाई 2024 से लागू होगा।