प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज। साइबर क्रिमिनलों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। साइबर क्रिमिनलों ने दो लोगों को ठगी का शिकार बना लिया। एक शख्स को परिचित बनकर ठग लिया। जबकि दूसरे शख्स के एकाउंट से रकम गायब कर दी। दोनों ही मामले में कैण्ट थाने में केस दर्ज कराया गया है। पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है।

परिचित बनकर ठग लिया
अशोक तिवारी खुल्दाबाद के रहने वाले हैं। उनके पास 25 जून की शाम को एक फोन आया। अशोक को लगा कि फोन उनके परिचित का है। फोन करने वाले शख्स ने कहा कि उसे पैसे मंगाने हैं। वह अशोक के एकाउंट में 98 हजार रुपये भेजवा रहा है। अशोक ने हां कर दिया। इसके बाद अशोक को एक मैसेज मिला। मैसेज देखकर अशोक को लगा कि उनके एकाउंट में पैसे आ गए हैं। इसके बाद फोन करने वाले शख्स ने एक स्कैनर भेजा। उस स्कैनर के जरिए अशोक ने चार बार में 98 हजार रुपये भेज दिए। बाद में जब अशोक को उनके बैंक का मैसेज मिला तो वह सन्न रह गए। पता चला कि सारी रकम उनके एकाउंट से गई है। अशोक ने कैण्ट थाने में केस दर्ज कराया है।
सुबेदार के एकाउंट से रकम गायब
अमर सिंह मश्रांगी सेना में सूबेदार हैं। 16 जून को उनके एकाउंट से एक लाख नौ हजार पांच सौ 11 रुपये गायब हो गए। सूबेदार अमर सिंह का कहना है कि न ही उनके पास कोई फोन आया और न ही उन्होंने कोई ओटीपी शेयर की। 17 जून को उन्हें बैंक का एक मैसेज मिला। जिसमें मिनिमम बैलेंस 308 रुपये बताया गया। इसके बाद अमर सिंह ने बैंक एकाउंट चेक कराया तो पता चला कि उनके एकाउंट से 16 जून को पैसे गायब हुए हैं। सूबेदार अमर सिंह ने कैण्ट थाने में केस दर्ज कराया है।

एटीएम में कर दी गड़बड़ी
केनरा बैंक की कटरा ब्रांच के एटीएम में गड़बड़ी कर दी गई। जिसका नतीजा रहा कि एटीएम से रुपये नहीं निकल पा रहे थे। जबकि एटीएम कार्ड लगाने के बाद प्रासेस हो जा रहा था। और एकाउंट से पैसे भी कट जा रहे थे। कई ग्राहकों ने बैंक मैनेजर देशदीप पटेल से शिकायत की। इस पर जांच कराई गई तो पता चला कि एटीएम में पैसे निकलने वाली जगह को ब्लॉक कर दिया गया था। जबकि बाद में वहीं से पैसे निकाल लिए जा रहे थे। समस्या का पता चलने पर सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तो पता चला कि यह करतूत चोरों की हैं। बैंक मैनेजर कर्नलगंज थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।