भुक्तभोगियों ने सिविल लाइंस व करेली में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई

प्रयागराज

साइबर शातिरों ने शहर में रहने वाले तीन और लोगों के खाते से धोखाधड़ी करके रकम उड़ा दी। भुक्तभोगियों ने सिविल लाइंस व करेली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

गौस नगर करेली निवासी मोहम्मद तारिक ने कुछ दिनों पहले सीमो कंपनी से आनलाइन कपड़ा खरीदा था। कपड़ा खराब होने पर उन्होंने वापस कर दिया था। इसके बाद एक शख्स का फोन आया और बताया कि शैडो फैक्स डिलीवरी ब्वाय से पैसा वापस भिजवाया जाएगा, मगर वह नहीं आया। तब तारिक ने गूगल से शैडो फैक्स कंपनी का कस्टमर केयर का नंबर लेकर फोन किया। कर्मचारी ने किसी राहुल खन्ना से बात कराई। थोड़ी देर बाद खाते से पांच हजार रुपये कट गए। सिविल लाइंस निवासी सोमदत्त ने नौकरी डाट काम फाइन जाब से अपना रिज्यूम अपलोड करवाया था, इसके लिए उनसे 10 रुपये लिए गए। कुछ देर बाद एक व्यक्ति ने फोन करके बताया कि उनके खाते से 40 हजार रुपये कट गए हैं। सोमदत्त का आरोप है कि कंपनी के कर्मचारियों ने मिलीभगत करके उसके खाते से पैसे निकाले हैं। इसी तरह काल्विन रोड पर रहने वाले प्रेम सागर के खाते से भी शातिरों ने करीब तीन हजार रुपये उड़ा दिए।