प्रयागराज ब्यूरो । साइबर ठगों ने एक युवती को आनलाइन जाब तो दूसरी को आफर देकर लाखों रुपये की चपत लगा दी। अल्लापुर की रोशनी पांडेय ने जार्जटाउन थाने में साइबर अपराध का केस दर्ज कराया है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि एक कंपनी का आफर बताकर उसके पास एक लिंक भेजा गया। उस लिंक पर क्लिक कर उसके उसने जानकारी शेयर की। इस दौरान उसके खाते से 70 हजार रुपये आनलाइन ट्रांसफर हो गये। साइबर एक्सपर्ट की माने तो इन्होंने उस मोबाइन नंबर के जरिए डिटेल्स शेयर की होंगी। जो मोबाइल नंबर बैंक में फीड होगा।

नौकरी के नाम पर जमा कराया पैसा
इसी तरह सोहबतियाबाग के सोनी कुमारी ने साइबर ठगी के बार सिंटू के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस को बताया कि उसने आनलाइन नौकरी के लिए फेसबुक पर दिए लिंक पर संपर्क किया। साइबर ठग ने रजिस्ट्रेशन के नाम पर दो हजार रुपये जमा कराये। इसके बाद इंश्योरेंस के लिए 9650 रुपये जमा कराये। नौकरी के दौरान झांसा दिया कि उसे लाखों रुपये मिलेंगे। इसी लालच में सोनी ने 45 हजार रुपये और जमा कर दिये। जब पीडिता को ठगी की जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गये। उसने नंबर के आधार पर केस दर्ज कराया है। जार्जटाउन पुलिस का कहना है कि साइबर अपराध का केस दर्ज कर जांच की जा रही है।