प्रयागराज (ब्‍यूरो)। पहला केस ताशकंद मार्ग सिविल लाइंस के आफताब अहमद आनलाइन पालिसी कराने के चक्कर में हजारों रुपये गवां बैठे। पीडि़त ने सिविल लाइंस पुलिस को बताया कि 10 जून को कार का ऑनलाइन बीमा कराने के लिए एक वेबसाइट पर सर्च कर रहे थे। उसी वक्त एक साइबर ठग ने काल करके संपर्क किया और उसके कहने पर आफताब ने 25 हजार रुपये जमा कर दिया। बाद में कंपनी से पता चला कि उनका कोई बीमा नहीं हुआ है। साइबर ठग ने अपने बैंक खाते में रुपये ट्रांसफर करा लिया था। दूसरा केस भारती भवन निवासी विजय कुमार अग्रवाल ने सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है कि किसी ने उनके बैंक खाते से 10 हजार रुपये उड़ा दिया।

लिंक भेजकर उड़ाए रुपये
ओम गायत्री नगर कर्नलगंज निावासी रोहित त्रिपाठी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया और उसने कहा कि आईआरसीटीसी में कम्प्लेन के लिए दो रुपये चार्ज जमा करना होगा। उसने एक लिंक भेजा। पीडित ने जैसे ही लिंक क्लिक किया खाते से तीन बार में 25000 रुपये कट गये। वहीं अतरसुइया निवासी महिला अधिवक्ता सोनाक्षी अरोरा ने पुलिस को बताया कि शातिरों ने उनके खाते से 45675 रुपये उड़ा दिये। अतसुइया पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।