प्रयागराज ब्यूरो । साइबर ठग ने डिलेवरी ब्वाय बनकर धूमनगंज के झलवा निवासी अनंत देव पांडेय को एक लाख का चूना लगा दिया। पीडित ने धूमनगंज थाने में साइबर अपराध का केस दर्ज कराया है। अनंत देव ने आनलाइन एक सामान बुक कराया था। कोरियर कंपनी से सामान आना था। देरी होने पर उन्होंने कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क किया। उधर से डिलेवरी ब्वाय का नंबर दिया गया। उस नंबर पर काल करने पर शातिर ने कहा कि चार्ज के रूप में सिर्फ पांच रुपये आनलाइन जमा करने होंगे। इसके लिए साइबर शातिर ने अनंत देव को एक लिंक भेजा। लिंक की मदद से पीडित ने पांच रुपये ट्रांसफर कर दिये लेकिन इसके चक्कर में उन्होंने लिंक में बैंक डिटेल शेयर कर दी। थोडी देर बाद पता चला कि उनके बैंक खाते से दो बार में एक लाख रुपये उड़ गये।

ऑनलाइन कर लिए एक लाख ट्रांसफर
धूमनगंज के कालिंदीपुरम निवासी रितिका के बैंक खाते से साइबर ठग ने पेटीएम और यूपीआई के माध्यम से कई बार में एक लाख रुपये आनलाइन ट्रांसफर कर लिए। पीडिता ने धूमनगंज थाने में साइबर अपराध का केस दर्ज कराया है।
इसी तरह सूबेदारगंज के जयरामपुर पटपर निवासी रजत कुमार बनर्जी ने पुलिस को बताया कि वह एटीएम बूथ पर रुपये निकालने गया था। वहा पर किसी ने पीडित का एटीएम कार्ड बदल लिया। थोडी देर बाद 25 हजार रुपये कटने का मैसेज आ गया।

कर्नलगंज क्षेत्र की है घटना
सिविल लाइंस के स्टेनली रोड निवासी रवि प्रकाश ने कर्नलगंज थाने में साइबर अपराध का केस दर्ज कराया है। पीडित ने पुलिस को बताया कि उसने फिनिक्स अस्पताल में चिकित्सीय परामर्श के लिए काल किया था। फोन पर बताया गया था कि संबंधित डाक्टर उपलब्ध नहीं है। इसके पांच मिनट बाद एक अज्ञात नंबर से फोन आया। उसने कहा कि आपने अस्पताल में फोन किया था। बताया कि डाक्टर साहब सुभाष चौराहे के पास बैठेगें। पीडित को शातिर ने एक लिंक भेजा कहा कि इंस्टाल कर लो उसी में अप्वाइंटमेंट बुक हो जायेगा। एप इंस्टाल करने पर खाते से 83 हजार रुपये कट गये। कर्नलगंज पुलिस साइबर अपराध का केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है।