प्रयागराज ब्यूरो । जार्जटाउन थाना क्षेत्र में एक बैंक के कस्टमर केयर का नंबर गूगल पर सर्च करने पर अरूण कुमार राय फंस गये। साइबर शातिरों ने उनके बैंक खाते से एक लाख रुपये की चपत लगा दी। अल्लापुर निवासी अरूण कुमार ने मोबाइल नंबर के आधार पर साइबर अपराध का केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने आनलाइन नंबर सर्च करके कस्टमर केयर पर संपर्क किया। थोड़ी देर बाद एक नंबर से काल आया। फोन करने वाले ने अपने को बैंककर्मी बताकर एटीएम की जानकारी ले ली। इसके बाद कई बार में पीडि़त के खाते से 99604 रुपये ट्रांसफर हो गये। मोबाइल में मैसेज आने पर रुपये कटने की जानकारी हुई।
नहीं चेक हो रहा बैलेंस
दूसरा केस
धूमनगंज के कसारी मसारी चकिया निवासी एक युवक और उसके दोस्त को शातिर ने रिश्तेदार बताकर रुपये भेजने का झांसा देकर हजारों रुपये की चपत लगा दी। चकिया निवासी प्रदयुम्न पाण्डेय ने पुलिस को बताया कि उसके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया ओर उसने अपने को रिश्तेदार बताते हुए कहा कि कहीं से उसको पैसा मंगाना है जो उसके एकांउट पर नहीं आ रहा है। उस व्यक्ति ने 20 हजार रुपये भेजने का मैसेज दिया लेकिन उसके मोबाइल से बैलेंस चेक नहीं हो रहा था। उसने अपने दोस्त आकाश साहू का नंबर शातिर को दे दिया उसने पांच रुपये भेजकर चेक किया। उसके बाद रुपये भेजने के नाम पर दोनों के खाते से 69 हजार रुपये उड़ा दिये। पीडित ने धूमनगंज थाने में साइबर अपराध का केस दर्ज करा दिया है।
कस्टमर केयर को किया था काल
तीसरा केस
धूमनगंज के मधुवन विहार कालोनी निवासी रोहिणी त्रिपाठी के खाते से साइबर शातिर ने तीन बार में 41437 रुपये उड़ा दिये। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि उसने कस्टमर केयर को काल किया था। उसका फोन कट गया इसके बाद एक अज्ञात नंबर से फोन आया उसने कुछ जानकारी मांगी इसके बाद रोहिणी के खाते से तीन बार में 41437 रुपये उड़ गये।
चौथा केस धूमनगंज के लालबिहारा बमरौली निवासी राजीव रंजन श्रीवास्तव को साइबर ठगों ने नौकरी का झांसा देकर 23120 रुपये की चपत लगा दी। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया उसने नौकरी का झांसा देकर फंसा लिया और खाते से कई बार में 23120 रुपये की चपत लगा दी। धूमनगंज पुलिस साइबर अपराध का केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।