प्रयागराज (ब्यूरो) ।श्री महंत बाबा हाथीराम पजावा रामलीला कमेटी का भव्य मुकुट पूजन शाहगंज स्थित राम मंदिर में भव्यता के साथ संपन्न हुआ। मंत्रोच्चारण के साथ प्रभु श्री राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न एवं सीता जी के मुकुट एवं स्वरूपों की पूरे विधि विधान के साथ आरती एवं पूजन किया गया। कमेटी की ओर से कोषाध्यक्ष अमिताभ टंडन, राजगद्दी संयोजक मोहन जी टंडन, वित्त मंत्री सचिन कुमार गुप्ता, लीला संयोजक राजेश मल्होत्रा एवं विशाल गुप्ता, रवि गुप्ता, केशव त्रिपाठी, चिंतामणि त्रिपाठी, पुजारी बाबा गोपाल दासआदि मौजूद रहे।

तिलक लगाया और पुष्प चढ़ाया

वहीं अति प्राचीन रामलीला कमेटियों में से एक श्री दारागंज रामलीला कमेटी के तत्वाधान में आज दारागंज स्थित, बक्सी खुर्द सिंगार भवन में सर्वप्रथम कमेटी के पुरोहित श्रवण कुमार द्विवेदी के निर्देशन में पूजन अर्चन हुआ। इसके बाद पुजारी संजय पाठक के द्वारा सभी पात्रों के मुकुट पर तिलक और पुष्प अॢपत किए गया। कमेटी के अध्यक्ष कुल्लू यादव, महामंत्री जितेंद्र गौर, कोषाध्यक्ष मुन्ना आजाद, संरक्षक मधु चकाहा उपाध्यक्ष अरविंद पांडे, हीरालाल यादव आदि ने पूजन किया और जयश्रीराम के जयकारे लगाए।

आरती पूजन के बाद लंकापति के जयघोष

श्री कटरा राम लीला कमेटी के नेतृत्व में मुनि भारद्वाज आश्रम में लंकापति महाराजा रावण की आरती पूजन के बाद जयकारा लगे। अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता, महामंत्री गोपाल बाबू जायसवाल कोषाध्यक्ष अश्वनी केसरवानी ने नगाड़े के बीच लंकापति का जय घोष किया। कमेटी के शंकर लाल चौरसिया, मयंक अग्रवाल, विनोद केसरवानी, राकेश चौरसिया, महेश चंद गुप्ता आदि ने पूजन किया।