त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बुधवार को कुल 355 नामांकन पत्र बिके

होली के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ब्लॉक मुख्यालयों पर प्रधान पद के अलावा बीडीसी और सदस्य पदों के नामांकन पत्रों की बिक्री तेज हो गई है। बुधवार को सर्वाधिक नामांकन पत्रों की बिक्री इन्ही पदों के लिए हुई। फूलपुर ब्लॉक में प्रधान पद के 59, बीडीसी के 60 व सदस्य के 145, मऊआइमा में प्रधान के 93, बीडीसी के 131, ग्राम पंचायत सदस्य 136, होलागढ़ में प्रधान के 50, बीडीसी के 57 व सदस्य के 74, सैदाबाद में प्रधान के 485, बीडीसी व सदस्य के 187-187 नामांकन पत्र बिके वहीं बहरिया में बुधवार प्रधान के 65, सदस्य के 59 और बीडीसी के के 68, जसरा में प्रधान के 79, बीडीसी के 106 व सदस्य के 64, करछना में प्रधान के 312,बीडीसी के 60 और सदस्य के 66, हंडिया में प्रधान के 108, बीडीसी के 118, सदस्य के 52 व धनूपुर में प्रधान के 74, सदस्य के 84 , बीडीसी के 62, शंकरगढ़ में प्रधान के 98, बीडीसी के 79 और सदस्य के 60, कौंधियारा में बुधवार को कुल 212, उरुवा में प्रधान के 92, बीडीसी के 101 व सदस्य के 118 और कौंधियारा में प्रधान के 87, बीडीसी के 104 और सदस्य के 71 नामांकन पत्र बिके।

कुल 355 नामांकन पत्रो की हुई बिक्री

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बुधवार को कुल 355 नामांकन पत्र बिके। अनारक्षित सीटों के लिए कुल 57 और अराक्षित सीटों के लिए कुल 298 नामांकन पत्र बेचे गए। अब तक कुल 1549 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। पंचायत चुनाव के लिए इन दिनों नामांकन पत्रों को खरीदने का क्रम जारी है। इस क्रम में बुधवार को जिला पंचायत मुख्यालय में सुबह से ही भीड़ रही। हालांकि शुरूआती दो दिनों में जितने आवेदन पत्र बिके उसकी तुलना में अब आवेदन पत्रों की बिक्री कम हो चुकी है। एडीएम नजूल गंगा राम गुप्ता ने बताया कि आरक्षित सीटों के लिए बुधवार को 298 नामांकन पत्र बिके।

चुनाव खर्च जारी करेंगे प्रत्याशी

एडीएम एफआर एमपी सिहं ने बुधवार को जारी आदेश में कहा है कि ग्राम पंचायत सदस्य पदों काो छोड़कर तमाम पदों पर चुनाव लड रहे प्रत्याशियो को अपना चुनावी खर्च रिटर्निग आफिसर के पास अनिवार्य रूप से जारी किया जाएगा। इसके लिए प्रत्याशी अलग से खाता खोलेंगे।

दो अप्रैल को गुड फ्राइडे और चार अप्रैल को रविवार का अवकाश है। लेकिन पंचायत चुनाव को देखते हएु प्रत्याशियों का चालान जमा कराने के लिए एसबीआई की मुख्य शाखा सहित विकासखंड की शाखाएं इन दिवसों पर खुली रहेंगी।

भानुचंद्र गोस्वामी, जिला निर्वाचन अधिकारी