प्रयागराज। होली एक ऐसा त्योहार है, जिसे हर शख्स अपने घर मनाना चाहता है। ऐसे में शनिवार को रेलवे जंक्शन और रोडवेज बस अड्डे पर अपने घर जाने वालों की भारी भीड़ रही। ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं रह गई तो रोडवेज बसें कम पड़ गईं। बस स्टेशन पर भीड़ बसों के आने का इंतजार करती रहीं। बसों के नहीं मिलने से लोग परेशान रहे।
जंक्शन पर अचानक बढ़ी भीड़
रेलवे जंक्शन पर दोपहर तक सामान्य दिनों की तरह यात्रियों का आवागमन रहा। मगर शाम होते होते अचानक भीड़ बढ़ गई। सबसे ज्यादा भीड़ मुगलसराय रूट पर जाने वाली ट्रेनों में रही। हजारों की संख्या में लोग अपने घर लौटने के लिए जंक्शन पहुंचे। अचानक भीड़ बढऩे ट्रेनों के आने पर चढऩे के लिए लोगों में जमकर धक्कामुक्की हुई। हाल ये हो गया कि ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं बची। एक तो जंक्शन पर आने वाली ट्रेने वैसे ही यात्रियों से खचाखच भरी रहीं। वहीं, जंक्शन से यात्रियों के ट्रेन पर चढऩे से बोगियों में जगह नहीं बची। जिसका नतीजा रहा कि लोगों ने खड़े होकर यात्रा की।
आते ही भर गईं बसें
सिविल लाइंस बस अड्डे पर बसों की संख्या कम पड़ गई। शाम से लेकर रात तक बस स्टैण्ड पर यात्रियों की भीड़ बसों का इंतजार करती रही। लखनऊ के अलावा अन्य रूटों पर चलने वाली बसों पर भारी भीड़ रही। सबसे ज्यादा भीड़ प्रतापगढ़ और जौनपुर रूट पर जाने वाली बसों में रहीं। इन दोनों रूटों पर भीड़ बढऩे से बसें कम पड़ गईं।