- बिजली विभाग ने इविवि प्रशानिक अधिकारियों को कनेक्शन काटने को भेजी नोटिस
पांच फरवरी तक जमा करने की दी चेतावनी
PRAYAGRAJ: इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) के हॉस्टलों पर करोड़ों रुपये बिजली बिल बकाया होने के बावजूद बिजली जल रही है। जबकि, यहां रहने वाले छात्रों से बकायदे बिजली शुल्क लिया जाता है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने इविवि प्रशानिकअधिकारी को कनेक्शन काटने के लिए पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि बकाया बिल पांच फरवरी तक जमा नहीं होता है तो कनेक्शन काट दिया जाएगा। इविवि के प्रशानिक अधिकारियों का कहना कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से अप्रैल से हॉस्टल खाली पड़े हैं। ऐसे में हॉस्टलों की फीस भी छात्रों ने नहीं जमा की है। जिसपर जमा करने को समय मांगा है। वहीं एसडीओ टैगोर टाउन विजय तिवारी का कहना है कि बकाया रकम काफी लंबे समय से पेडिंग चला आ रहा है। कई बार नोटिस भेजा चुका है। पांच फरवरी तक जमा न होने पर कनेक्शन काट दिया जाएगा।
सबसे ज्यादा दो पर बकाया
हॉस्टलों का बकाया बिल पेमेंट के लिए बिजली विभाग द्वारा कई बार नोटिस दी गई। इविवि के जनसंपर्क अधिकारी डॉ। शैलेंद्र मिश्र का कहना है कि ट्रस्ट के हॉस्टलों पर बिजली का बिल अधिक बकाया है। उसके लिए हॉस्टल ही जिम्मेदार हैं। इविवि के हॉस्टलों पर बकाए बिजली बिल का पेमेंट करने के लिए हॉस्टल और इविवि प्रशासन गंभीर हैं। मंगलवार को बिजली विभाग के अधिकारियों ने वार्डेन, इलाहाबाद विश्वविद्यालय हॉलैण्ड हॉल और प्रिसिंपल विलियम हॉलैण्ड हॉल पर पर जाकर बकाया जमा करने की चेतावनी दी। एक पर 2.32 करोड़ और दूसरे पर 4.68 करोड़ का बकाया है। बकाया जमा न करने पर पांच फरवरी को कनेक्शन काटने की बात कहा है। ऐसे में हास्टल में रहने वाले छात्रों ने कनेक्शन कटने पर धरना व चक्काजाम की चेतावनी दी है।
किस हॉस्टल पर कितना बकाया रुपये में
सर जीएन झा हॉस्टल 5846997
डा। एसआरके हॉस्टल 5010603
इंटरनेशनल हॉस्टल 336006
शताब्दी ब्वाएज हॉस्टल 5389716
डा। ताराचंद हॉस्टल 27113259
पीडी गर्लस हॉस्टल 36539
एसएसएल हॉस्टल 7420830
पंत हॉस्टल 2144456
एएन झा हॉस्टल 347879
डीजे हॉस्टल 4245096
सर पीसीबी हॉस्टल 6240282
एसएन गल्र्स हॉस्टल 20098
शताब्दी गलर्स हॉस्टल 32067
हॉल ऑफ रेजिडेंस 939374
महादेवी वर्मा गर्लस हॉस्टल 2589449
कल्पना चावला गर्लस हॉस्टल 1917745
ट्रस्ट का हवाला देकर एक दूसरे के ऊपर पल्ला झाड़ा जा रहा है। इस चक्कर में बिजली विभाग कई वर्षों से पीस रहा है। इससे पहले भी कई बार नोटिस दिया गया था। कनेक्शन काटने पर छात्र हंगामा करने लगते हैं। इन बकाये हास्टलों का करोड़ों रुपये का रकम जमा न होने से सरकार के राजस्व में कमी आ रही है। पांच फरवरी तक जमा न होने पर कनेक्शन काट दिया जाएगा।
विजय तिवारी, एसडीओ टैगोर टाउन