14 (1)

गैंगस्टर एक्ट के तहत करेली एनुद्दीन में कुर्क हुई जमीन

12

बीघे बताई गई कुर्क की गई जमीन, अराजी संख्या है अलग

18

अचल सम्पत्तियों पर लगाया गया कुर्की किए जाने का बोर्ड

20

करोड़ कीमत कुर्क की गई जमीन का लगाया गया अनुमान

माफिया अतीक अहमद की कुल 12 बीघा जमीन रविवार को की गई कुर्क

कुर्क की गई जमीन की अनुमानित कीमत अफसरों द्वारा बताई गई बीस करोड़ रुपये

PRAYAGRAJ: अहमदाबाद जेल में बंद माफिया अतीक अहमद को खुद के अतीत से रविवार को करोड़ों रुपये का झटका लगा। गैंगेस्टर एक्ट के तहत उनकी अचल सम्पत्तियों को कुर्क किया गया। कुर्की का यह आदेश जिला मजिस्ट्रेट द्वारा पहले ही जारी किया गया था। इसी के तहत पुलिस अधिकारियों द्वारा उक्त जमीन पर कुर्की का बोर्ड लगाया गया। लगाए गए बोर्ड पर चेतावनी है कि यह भूखण्ड कुर्क किया जाता है। इस पर कब्जा करने व बोर्ड उखाड़ने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पुलिस के कई जवान व अफसर मौजूद रहे।

कभी बोलती थी तूती, अब सलाखों के पीछे

आईएस 227 गैंग के सरगना माफिया अतीक अहमद के दिन इन दिनों गर्दिश में हैं। कई साल से जेल की हवा खा रहे अतीक अहमद का पीछा अतीत छोड़ने का नाम नहीं रहा है। अतीत की मार से माफिया अतीक अहमद इन दिनों अहमदाबाद जेल में हैं। जिले में एक वक्त था जब अतीक के नाम की तूती बोला करती थी। अपराध की सीढि़यों पर चढ़ कर अतीक बेशुमार दौलत और सम्पत्तियों का मालिक बन गए। क्राइम की दुनिया में अतीक का दबदबा बढ़ाया गया और वह चर्चा में आते गए। इनके नाम का फायदा करीबी व कुछ रिश्तेदार भी खूब उठाए। सितारे साथ दे रहे थे लिहाजा अतीक मुसीबत की हर दिया से न सिर्फ खुद बल्कि अपनों को भी बचाते रहे। कार्रवाई की आंधी को मात देने में माहिर अतीक अहमद धीरे से सियासत की दुनिया में इंट्री किए। यह अतीक के का गोल्डन चांस माना गया। फूलपुर से वह सांसद भी चुने गए। एक बुलंदी पर जाने के बाद अतीक के कदम फिसलने लगए। वह खुद की बुलंदी को नहीं संभाल सके और कानून उन पर हावी हो गया। वक्त ने करवट लिया और बसपा विधायक राजू पाल हत्या के बाद उनकी कुंडी चेंज हो गई। देवरिया पर देवरिया जेल में लखनऊ के कारोबारी मोहित अग्रवाल की पिटाई के भी आरोप हैं। पुलिस के मुताबिक माफिया अतीक अहमद पर सौ से अधिक मुकदमें हैं। जिनमें गैंगेस्टर भी शामिल है।

कुर्क अराजी संख्या व टीम

गैंगेस्टर के तहत ही कुछ दिन पहले जिला मजिस्ट्रेट द्वारा अतीक की 18 सम्पत्तियों को कुर्क करने के आदेश दिए गए थे

आदेश के अनुपालन में पुलिस अधिकारी टीम के साथ सदर तहसील के राजस्व गांव ऐनुद्दीनपुर जा पहुंची।

यहां अराजी संख्या 194, 198, 199, 220, 253, 254, 255, 277, 315, 319, 320, 323, 328, 339, 340, 250, 318, 320 कुल 18 सम्पत्ति कुर्क की गई

कुर्क की गई कुल जमीन 12 बीघा और इसकी अनुमानित कीमत 20 करोड़ रुपये अधिकारियों द्वारा बताई गई

कार्रवाई के वक्त करेली इंस्पेक्टर बृजेश सिंह, उप निरीक्षक संजय कुमार, शेर सिंह यादव, कौशलेंद्र, विजेंद्र, रितेश सिंह व कांस्टेबल नासिर, धर्मेद्र, सुरेश शामिल रहे

जिला मजिस्ट्रेट द्वारा चार जनवरी को कुर्की के आदेश दिए गए थे। जिसके अनुपालन में रविवार को करेली पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई।

दिनेश सिंह, एसपी सिटी