प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज- आईसीयू में भर्ती मरीज दूसरों से अधिक गंभीर होता है। उसकी जान बचाने के लिए डॉक्टर दिनरात एक कर देते हैं। लेकिन कई बार हाईटेक उपकरण नही होने से ऐसे मरीजों की सांसें थम जाती हैं। यही कारण है कि सरकार अब प्रत्येक आईसीयू बेड को हाईटेक उपकरणों से लैस करने जा रही है जिससे भर्ती मरीज को मौके पर ही सभी इलाज की सुविधाएं जाएंगी। उसे मजबरी में मूव नही करना होगा। एसआरएन अस्पताल को नेशनल हेल्थ मिशन के ईसीआरपी (इमरजेंसी कोविड रिस्पांस प्रोग्राम) के तहत यह सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।

पहुंची आधा दर्जन से अधिक मशीनें

इस योजना के तहत मेडिसिन सर्जिकल, एनेस्थीसिया, पिडियाट्रिक, पल्मोरी सहित आईसीयू के सभी 100 बेडों को उपकरणों से लैस किया जायेगा। उत्तर प्रदेश मेडिकल हेल्थ सप्लाई द्वारा मल्टी पैरा मीटर, इन्फ्यूजन पंप, कॉर्डियक मॉनीटर, 100 बेड लॉकर, ईसीजी मशीनें अस्पताल पहुंच चुकी हैं। जल्द ही डिजिटल एक्सरे मशीन और अल्ट्रासाउंड मशीन भी अस्पताल में लग जायेंगी। 31 दिसंबर तक यह सुविधाएं मरीजों के लिए उपलब्ध होंगी।

डिजिटल एक्सरे मशीन के लिए तैयार होगा रूम

नेशनल हेल्थ मिशन द्वारा कुल 16.8 करोड़ रूपये का बजट स्वीकृत किया गया है। जिसमें 15.50 करोड़ रूपये इन उपकरणों के लिए मंजूर किया गया है। दिसंबर तक आईसीयू के सभी सौ बेडों के लिए 10 मोबाइल एक्सरे मशीन, एक बड़ी डिजिटल एक्सरे मशीन, 18 ईसीजी, हर बेड पर दो इन्फ्यूजन पंप, 100 मल्टी पैरा मॉनीटर, 10 कॉर्डियक मॉनीटर, 100 बेड लॉकर, 10 अल्ट्रासाउंड मशीन लग जायेंगी। जिसमें बड़ी डिजिटल एक्सरे मशीन के लिए एक रूम तैयार किया जा रहा है।

पहले 31 जुलाई थी तिथि

पूर्व में यह उपकरण सौ बेड आईसीयू से जोडऩे के लिए 31 जुलाई तिथि नियत थी लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया गया। इन उपकरणों के लगने से मरीजों को आईसीयू में प्राइवेट अस्पतालों की तर्ज पर बेहतर सुविधा मिल सकेगी। इसके अलावा मोबाइल एक्सरे मशीन से गंभीर मरीजों को कहीं जाना नहीं पड़ेगा, मौके पर ही उनका एक्सरे हो जायेगा। इतना ही नही 10 अल्ट्रासाउंड मशीनों के लगने से मरीजों की रिपोर्ट समय रहते उपलब्ध हो जायेगी, जिससे उनका इलाज तुरंत शुरू हो जायेगा। एमएलएन मेडिकल कॉलेज प्रशासन का कहना है कि ट्रामा सेंटर में भी एक डिजिटल एक्सरे मशीन लगने जा रही है। इसके लिए स्थान तय हो गया है। कुछ कागाजी कार्रवाई चल रही है इसे बाद यह सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी।

महाकुंभ होने जा रहा है। इसके पहले गंभीर मरीजों बेहतर इलाज मिल सके, इसके लिए इन उपकरणों को लगाया जा रहा है। दिसंबर 2023 तक आईसीयू के सभी 100 बेड से इन्हें जोड़ दिया जायेगा। इन सुविधाओं की लंबे समय से दरकार थी।

प्रो। एसपी सिंह, प्रिंसिपल, एमएलएन मेडिकल कॉलेज प्रयागराज