-दूसरी डोज की अपेक्षा पहली डोज के लाभार्थियों की संख्या अधिक

-दोनों डोज लगवा चुके लोगों की संख्या अब 217178

प्रयागराज

जनपद में वैक्सीन की कमी के चलते 44 केंद्रों पर ही टीकाकरण हो रहा है। छह विकासखंडों में क्लस्टर शिविर के संचालन फिर बंद हैं। सोमवार को शहर के केंद्रों में भीड़ रही तो ग्रामीण इलाकों में भी लोग पीछे नहीं रहे। पहली डोज 7823 और दूसरी 2644 लाभार्थियों ने लगवाई। जनपद में अब तक 1148557 लोगों ने टीके लगवाए लिए हैं। मेडिकल कालेज केंद्र में सोमवार को महापौर अभिलाषा गुप्ता भी निरीक्षण करने पहुंचीं। इस केंद्र पर 1004 लोगों को टीके लगे। महिला स्पेशल बूथ पर 110, विदेश यात्रा के लाभार्थियों के बूथ पर 99 और कोवैक्सीन की दूसरी डोज वाले बूथ पर 183 लोगों ने टीके लगवाए। सोमवार को 10467 लोगों ने टीके लगवाए।

चार नए संक्रमित मिले

कोरोना संक्रमण में सोमवार को रविवार की अपेक्षा कुछ राहत रही। जिले में चार लोगों की रिपोर्ट ही पाजिटिव आई। चार लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। 7921 लोगों की जांच को नमूने लिए। जिला सर्विलांस अधिकारी डा। एके तिवारी ने बताया कि टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट में कोई कमी नहीं हो रही।