प्रयागराज ब्यूरो । परेड ग्राउंड में हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार तीनों बदमाश झूंसी निवासी छात्र शुभम से दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिए थे। खुलासा करते हुए एसपी सिटी ने कहा कि मोबाइल लूट के दौरान इन लुटेरों ने छात्र को गोली मार दी थी। शहर के कीडगंज में हुई इस वारदात के बाद से ही बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम लगाई थी। गुरुवार की देर रात खबर मिली कि दो बदमाश परेड ग्राउंड में मौजूद हैं। वह किसी वारदात को फिर अंजाम देने का प्लान बना रहे हैं। इस खबर पर कीडगंज थाने की फोर्स के साथ सीओ परेड पहुंचे। गाडिय़ों की लाइट बंद करके पुलिस परेड ग्राउंड में लुटेरों की सटीक लोकेशन सर्च कर रही थी। इसी बीच खुद एसपी सिटी भी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने की जवाबी फायरिंग
पूरी टीम लुटेरों के काफी करीब पहुंचने वाली थी। इसी बीच बदमाशों की नजर टीम पर पड़ गई और वह फायरिंग शुरू कर दिए। पुलिस टीम पर लुटेरों द्वारा की गई फायरिंग को देखकर पुलिस सुरक्षात्मक पोजीशन में आ गई। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस की तरफ से भी फायरिंग की गई। बदमाश रजत पासी व राज उर्फ रोमियो के पैर में पुलिस की गोली जा धंसी। इससे दोनों घायल होकर गिर पड़े और पुलिस उन्हें दबोच ली। घायल लुटेरों को इलाज के लिए एसआरएन हॉस्पिटल ले जाया गया। उपचार बाद की गई पूछताछ में दोनों ने तीसरे साथी प्रकाश पासी के नाम व ठिकाने की खबर दी। इस पर उसे शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए इन बदमाशों के जरिए छात्र से मोबाइल लूट व उसे गोली मारने की घटना को कबूल किया गया। घायल लुटेरों का हॉस्पिटल के सर्जिकल वार्ड में इलाज चल रहा है।
झाड़ू व ठेला लगाने और ड्राविंग करते हैं शातिर
बदमाश रजत पासी शहर के हासिमपुर कुंदन गेस्ट हाउस के पास अल्लापुर थाना जार्जटाउन निवासी विजय पासी का बेटा है। इंटर पास रजत बक्सी बांध पर बिरियानी का ठेला लगाया करता था। इसी ठेले में इन तीनों की मुलाकात हुई थी।
जबकि हाईस्कूल पास राज उर्फ रोमियो जार्जटाउन थाना क्षेत्र के संजय नगर झोपड़पट्टी निवासी राजन हेला का बेटा है। वह प्राइवेट प्रतिष्ठानों में झोड़ू पोछा तो पिता नगर निगम में सफाई का काम करता है।
शातिर लुटेरा प्रकाश पासी कैंट थाना क्षेत्र के म्योराबाद स्थित गणेश नगर निवासी अशोक कुमार का बेटा है। कक्षा पांच तक शिक्षित प्रकाश प्राइवेट वाहनों की ड्राविंग किया करता है।
तीनों पर हैं आधा दर्जन से अधिक मुकदमें
कीडगंज में छात्र से लूट करने वाले बदमाश पेशेवर अपराधी हैं। बिरिया का ठेला व ड्राइविंग और झाड़ू पोछा का काम तो सिर्फ बताने और दिखाने के लिए था। इनका मूल काम लूट एवं छिनैती की वारदात को अंजाम देना था। इस गैंग के सरगना रजत पासी पर कोतवाली, जार्जटाउन थाने में हत्या के प्रयास सहित कुल आठ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जबकि साथी राज उर्फ रोगियों के खिलाफ कुल दो आपराधिक केस दर्ज हैं। जबकि प्रकाश पासी पर कैंट में चार, कर्नलगंज में दो व जार्जटाउन थाने में तीन एवं कीडगंज में कुल दस मुकदमें हैं। इनमें लूट, छिनैती, हत्या के प्रयास मारपीट जैसे अपराध शामिल हैं।
परेड ग्राउंड में दो लुटेरे मुठभेड़ में पकड़े गए जबकि तीसरे को शुक्रवार सुबह गिरफ्तार किया गया। कीडगंज में छात्र को गोली मारकर मोबाइल लूट की घटना को इन्होंने स्वीकार किया है। गोली से घायलों का इलाज एसआरएन हॉस्पिटल में चल रहा है।
संतोष कुमार मीना, एसपी सिटी