भिखारी की शक्ल में दो बच्चों संग पहुंची महिला ने की रिटायर्ड चीफ इंजीनियर के घर चोरी
धूमनगंज के नीमसराय एडीए कॉलोनी फेज-टू में शनिवार शाम हुई घटना
PRAYAGRAJ: घर के मेन दरवाजे को खोलकर आप अंदर कुछ काम कर रहे हैं तो सतर्क रहें। क्योंकि भिखारी के वेश में घूम रही महिलाएं आप के घर की तिजोरी को साफ कर सकती हैं। शनिवार की शाम रेलवे के रिटायर्ड चीफ इंजीनियर नफीस अहमद उस्मानी के यहां कुछ ऐसा हुआ। दो बच्चों के साथ पहुंची महिला खुले हुए दरवाजे को देख कर उनके घर में घुस गई। उस वक्त पूरा परिवार अंदर के कमरों में मौजूद था। जब तक वे बाहर आते महिला मेज पर रखा मोबाइल व आलमारी से 70 हजार रुपये चुरा कर भाग निकली। बाहर के कमरे में लोग आए तो गायब मोबाइल और खुली आलमारी को देख दंग रह गए। सूचना पर पुलिस पहुंची तो सीसीटीवी फुटेज में बच्चों के साथ भिखारी की शक्ल में एक महिला घर में घुसते व जाते हुए नजर आई। अब पुलिस उस महिला की तलाश में है।
घर के अंदर वाले कमरे में थे लोग
घटना धूमनगंज एरिया स्थित नीमसराय एडीए कॉलोनी फेज-टू की है। इसी कॉलोनी में रिटायर्ड चीफ इंजीनियर नफीस अहमद उस्मानी भी रहते हैं। शाम करीब पांच बजे घर के मेन दरवाजे को खोल कर अंदर के कमरे में परिवार संग बैठे थे। बताते हैं कि इस बीच दो बच्चों के साथ एक महिला दरवाजे पर पहुंची। दरवाजा खुला हुआ देखकर पहले तो वह घर के अंदर झांका। बाहर किसी के नजर न आने पर वह उनके घर में घुस गई। अंदर मेज पर उस्मानी का मोबाइल और आलमारी में करीब 70 हजार रुपये थे। आलमारी लॉक नहीं थी। मौके का महिला ने फायदा उठाकर
आलमारी से 70 हजार रुपये व मोबाइल लेकर भाग खड़ी हुई। नफीस अहमद उस्मान बाहर के कमरे में आए तब तक देर हो चुकी थी। उनका मोबाइल मेज से गायब था। मोबाइल खोजते वक्त उनकी नजर खुली हुई आलमारी पर पड़ी। देखे तो आलमारी में रखे रुपये भी गायब थे। यह सब देख उनके होश उड़ गए। फौरन जानकारी पुलिस को दिए। सूचना पर चौकी इंचार्ज टीपी नगर मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए। खंगाले गए सीसीटीवी कैमरे में वह महिला नजर आई। बताते हैं कि उसकी शक्ल भिखारियों जैसी थी। हालांकि शहर में इस तरह की घटना पहली बार सामने आई है।
घर में हैं तब भी बंद रखिए दरवाजा
मोहल्ले या कॉलोनी में ये महिलाएं ज्यादातर छोटे बच्चों के साथ दिखाई देती हैं
अक्सर इन्हें लोगों से भीख मांगते हुए देखा जा सकता है, इमोशनल ब्लैकमेल करने में भी यह माहिर होती हैं
माना जा रहा है कि घर में किसी के होने पर ये बच्चे भूखे हैं, बाप नहीं है जैसे शब्द बोलकर भीख मांगती हैं
कयास लगाए जा रहे हैं कि भीख मांगने के दौरान इन महिलाओं द्वारा घरों की रेकी भी की जाती है
यदि यह सब बातें सच हैं तो शहर के हर शख्स को संभलकर व सतर्क रहने की जरूरत है
इस गैंग से बचने के लिए यदि घर में हैं भी तो दरवाजे के मेन गेट को अंदर से बंद करके रखें
यदि आप महिला हैं और गेट से आवाज आ रही है तो दरवाजा खोलने से पहले सुनिश्चित करें कि आवाज कौन दे रहा है
बगैर जाने समझे किसी के भी आवाज देने पर दरवाजा न खोलें फिर वह भिखारी हो या कोई सेल्समैन
मामला संज्ञान में है, चौकी इंचार्ज मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। किसी महिला के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। महिला की तलाश की जा रही है।
अरुण कुमार चतुर्वेदी, इंस्पेक्टर धूमनगंज