साप्ताहिक बाजार में दुकान लगाने को लेकर बढ़ा विवाद
नीम सराय में साप्ताहिक बाजार में दुकान लगाने के विवाद को लेकर गुरुवार की शाम दो पक्षों में विवाद फिर हाथापाई हो गई। इसके बाद फायरिंग हुई और जाम लगा दिया गया। मौके पर पुलिस पहुंची तो पुलिस उससे उलझ गई। दरोगा से भी हाईपाई हुई। पथराव में एक वाहन का शीशा टूट गया।
पिटकर गया, लौटकर की फायरिंग
नीम सराय में रविवार और गुरुवार को वीकली बाजार लगती है। गंगा विहार कालोनी के रहने वाले बलदाऊ और उनके दो बेटे राकेश और मुकेश नीम के पेड़ के नीचे दुकान लगाते हैं। उनकी दुकान मुंडेरा मंडी में भी लगती है। दुकान के स्थान को लेकर किसान का बेटा राजू आर्या से उनका विवाद चल रहा था। गुरुवार की शाम राजू बाइक से पहुंचा और बाइक मुकेश को सटा दी। इस पर झगड़ा हुआ तो राकेश और मुकेश ने मिलकर राजू को पीट दिया। इसके बाद राजू लौट गया और कुछ देर बाद लौटा तो हवाई फायरिंग करके दहशत फैला दी। इसी दौरान बलदाऊ के सिर में चोट भी आ गई। इससे नाराज पब्लिक ने धूमनगंज में जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचे ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इंचार्ज वेद पांडेय ने जाम हटाने की कोशिश की तो पब्लिक उनसे उलझ गई। नौबत फिर हाथापाई की आ गई। इसी दौरान कुछ लोगों ने हाईवे पर गुजर रहे वाहन पर पथराव कर दिया। इससे एक गाड़ी के शीशे टूट गए। देर रात तक घटना की की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।