सोरांव थाने में दर्ज मुकदमे में मऊआइमा के पूर्व चेयरमैन भी हैं नामजद
मऊआइमा नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन शोएब अंसारी समेत अन्य के खिलाफ दर्ज मुकदमे की जांच अब क्राइम ब्रांच करेगी। मुकदमा सोरांव थाने से क्राइम ब्रांच के विवेचना शाखा में ट्रांसफर कर दिया गया है। अब पूर्व चेयरमैन समेत दूसरे आरोपितों के खिलाफ शिकंजा कसने की बात कही जा रही है। इस मामले में आरोपितों की संख्या लगातार बढ़ने और छानबीन का दायरा बढ़ने के बाद विवेचना ट्रांसफर की गई है।
जमीन की जा रही चिन्हित
क्राइम ब्रांच की टीम राजस्व विभाग की मदद से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पूर्व चेयरमैन समेत अन्य अभियुक्तों ने कितनी सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा किया और कितनी धोखाधड़ी करके बेची है। साथ ही सोरांव तहसील से राजस्व अभिलेख गायब करने के बाद रिटायर्ड लेखपाल सहित अन्य आरोपितों ने फर्जी खतौनी और नक्शा कब तैयार कराया था। वहीं, फरार आरोपितों की तलाश में भी टीम लगी हुई है। जनवरी 2021 में सोरांव थाने में मऊआइमा निवासी रामशिरोमणि की तहरीर पर तहसील से अभिलेख गायब करने, फर्जी कागजात से जमीन का बैनामा करने के मामले में मऊआइमा नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन, शोएब अंसारी, लेखपाल अशफाक, रिटायर्ड लेखपाल विनोद श्रीवास्तव व जमालुर्रशीद उर्फ काजू, उसके बेटे मो। कैफ और संजय कुशवाहा, तुषार कुशवाहा के खिलाफ रिपोर्ट हुई थी।
लेखपाल के घर मिले थे फर्जी बैनामे के कागजात
छापेमारी के दौरान पुलिस को रिटायर्ड लेखपाल के घर से खतौनी, फर्जी बैनामा के कागजात व दूसरे राजस्व अभिलेख भी बरामद किए थे। साथ ही रिटायर्ड लेखपाल समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद मऊआइमा के ही आजमपुर बस्ती निवासी इकबालउद्दीन समेत अन्य की तहरीर पर शोएब अंसारी, उसके भाई मो। इदरीश बब्बू, जाहिद व इनायत उल्ला, मो। तल्हा, अब्दुल कुद्दूस, हाफिज इनायत उल्ला, बब्बू और उसके भाई के खिलाफ मुकदमा कायम किया था। इसी तरह कुछ अन्य लोगों ने एफआइआर दर्ज कराई थी। विवेचना के दौरान सोरांव पुलिस ने कई और युवकों का नाम प्रकाश में आने के बाद मुकदमे में आरोपित बनाया था।
विवेचना क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दी गई है। इसका दायरा बड़ा होगा या छोटा? इस बारे में क्राइम ब्रांच की टीम ही कुछ बता सकेगी।
आशुतोष तिवारी
इंस्पेक्टर सोरांव