रविवार देर शाम शहर स्थित गुडि़या तालाब के पास युवक को मारी गई थी गोली

PRAYAGRAJ: शहर स्थित गुडि़या तालाब के पास बाइक सवार सैय्यद अली (22) को गोली मारने के मामले में तीन लोग हिरासत में लिए गए हैं। पूछताछ में इन तीनों से पुलिस को हमले को लेकर कोई क्लू नहीं मिले हैं। ऐसे में हमलावरों की तलाश में अफसरों ने क्राइम ब्रांच को भी लगा दिया है। अब क्राइम ब्रांच हमलावरों की तलाश में करेली व खुल्दाबाद एरिया नजर गड़ा दी है। निकाले गए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दिख रही स्कूटी में नंबर प्लेट नहीं है। ऐसे में पुलिस की राह और भी मुश्किल हो गई है।

स्कूटी में नहीं थी नंबर प्लेट

करेली एरिया के जीटीवी नगर निवासी सैय्यद अली बाइक से देर शाम रेलवे स्टेशन की तरफ से घर करेजी जा रहा था। खुल्दाबाद थाना क्षेत्र स्थित गुडि़या तालाब के पास स्कूटी सवार हमलावरों ने सैय्यद अली पर फायरिंग कर दिया था। गोली पैर में लगने से घायल होकर वह बाइक लेकर गिर पड़ा था। गोलियों की आवाज व उसे गिरते हुए देखकर पहुंचे लोग पुलिस को खबर दिए थे। एसआरएन हॉस्पिटल में भर्ती करवाने के बाद पुलिस हमलावरों की तलाश में है। सोमवार शाम तक हमलावर पड़के नहीं जा सके थे। तलाश में अफसरों ने क्राइम ब्रांच की टीम को भी लगा दिया है। घटना में अपडेट यह है कि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में हमलावर जिस स्कूटी से थे उसका नंबर प्लेट गायब है। ऐसे में हमलावरों तक पहुंचने में पुलिस को पसीने छूट रहे हैं। घटना के बाद हिरासत में लिए गए तीन संदिग्ध युवकों से पूछताछ जारी है। हालांकि इनसे अब तक हमले को लेकर पुलिस के हाथ कोई ठोस क्लू नहीं लगे हैं।

पूछताछ के लिए तीन युवक हिरासत में लिए में हैं। हमलावरों की तलाश जारी है। फुटेज में दिख रही स्कूटी पर नंबर प्लेट नहीं है। ऐसे में घायल के परिजनों से भी हमले की वजह व संदिग्ध हमलावरों को लेकर पूछताछ की जा रही है।

बीरेंद्र सिंह यादव, इंस्पेक्टर खुल्दाबाद