प्रयागराज (ब्‍यूराे)। माघ मेला में अपनों के बिछडऩे पर किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि ऐसे लोगों की मदद के लिए मेला में खोया पाया केंद्र का सृजन किया गया है। यह केन्द्र सभी को अपनो से मिलाने का काम करेगा। मेल में अपनो से बिछड़ जाने वालों को खोया पाया केन्द्र के सदस्य गाइड भी करेंगे ताकि वह सेंटर तक पहुंच जाएं। इसके बाद ध्वनि विस्तारक यंत्र के जरिए इसकी सूचना दी जाएगी।

त्रिवेणी रोड पर हुआ स्थापित
सेवा दल त्रिवेणी रोड दक्षिणी पट्टी मेला पुलिस लाइंस के बगल बनाए गए इस भूले भटके शिविर से हर पल अनाउंसमेंट किया जाएगा। पब्लिक एड्रेस सिस्टम के द्वारा अनाउंस करके बिछड़े लोगों को अपनों से मिलाने का काम पुलिस करेगी। पुलिस उप महानिरीक्षक माघ मेला प्रभारी डॉ। राजीव नारायण मिश्र ने कहा कि लोगों की मदद के लिए कंट्रोल रूम नंबर जारी किया गया है। कहा कि मेला कंट्रोल रूम नंबर 9454401971 है। जबकि टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-180-5350 या 1800-180-5340 पर फोन करके लोग मदद से सकते हैं। यदि परिजन मेला में कहीं खो गए हों तो तुरंत 9919883435 पर कॉल करें। जबकि भूले-भटके शिविर से कोई मदद या जानकारी चाहिए होगी तो श्रद्धालु 9453699379 पर फोन कर सकते हैं।