- आधे से कम रही एनडीए के दौरान अभ्यर्थियों की उपस्थिति
- दोनों पालियों में सिर्फ 44.5 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में हुए शामिल
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से नेशनल डिफेंस एकेडमी यानी एनडीए के लिए संडे को सिटी में दो पालियों में परीक्षा का आयोजन हुआ। इस दौरान कोरोना महामारी का सीधा असर अभ्यर्थियों की संख्या पर दिखाई दी। महामारी के कारण एनडीए की परीक्षा में सिटी में रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों की संख्या के मुकाबले आधा से कम अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हो सके। हालांकि परीक्षा सेंटर्स पर भी कोरोना महामारी का लेकर जारी गाइड लाइन का कड़ाई से पालन कराया गया। जिससे किसी भी प्रकार से संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके और अभ्यर्थियों को सुरक्षित रखा जा सके। एग्जाम सेंटर्स पर अभ्यर्थी भी पूरी तैयारी के साथ पहुंचे। अभ्यर्थियों ने मास्क लगाने के साथ ही सैनेटाइजर आदि लेकर सेंटर पर परीक्षा देने पहुंचे थे।
88 सेंटर्स पर हुई परीक्षा
एनडीए के लिए सिटी में कुल 34700 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए सिटी में 88 सेंटर बनाए गए थे। जहां पर कुल 44.5 प्रतिशत अभ्यर्थी दोनों पालियों की परीक्षा में शामिल हुए। एनडीए की परीक्षा के दौरान पहली पाली की शुरुआत सुबह 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक आयोजित हुई। परीक्षा नकल रोकने के लिए सभी 88 सेंटर्स पर कुल 88 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। इसके साथ ही प्रत्येक तीन सेंटर पर कंट्रोलिांग मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया था। जिससे किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो सके। साथ ही सेंटर्स पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल को भी तैनात किया गया था।