प्रयागराज ब्यूरो । झलवा में गिरोह के सदस्य गिरधारी का मकान कुर्क
पूर्व विधायक विजय मिश्रा के गैंग की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। संपत्तियों की कुर्की की कार्रवाई होने से गैंग के सदस्यों में हड़कंप मच गया है। शुक्रवार को विजय के भतीजे मनीष के बंगले और एक सदस्य के मकान की कुर्की की गई। दोनों मकान की कीमत साढ़े दस करोड़ रुपये आंकी गई है।
भतीजा भी नजर में चढ़ा
पूर्व विधायक के गैंग में भतीजे मनीष मिश्रा ब्लॉक प्रमुख डीघ का भी नाम शामिल है। मनीष का अल्लापुर शिवनगर कॉलोनी में बंगला है। जिसकी कीमत करीब सवा आठ करोड़ रुपये है। भदोही पुलिस ने बृहस्पतिवार को उसके बंगले पर नोटिस चस्पा किया था। वहां पर रह रहे किराएदार को बंगला खाली करने के लिए चौबीस घंटे की मोहलत दी गई थी।

2021 में हुई गैंगेस्टर की कार्रवाई
अक्टूबर 2021 में पूर्व विधायक के गैंग पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। केस गोपीगंज कोतवाली में आठ सदस्यों के खिलाफ दर्ज हुआ। भतीजा मनीष गैंग के सक्रिय सदस्यों के8 रूप में शामिल है। उसकी भदोही और प्रयागराज में अब तक दस करोड़ की संपत्ति कुर्क हो चुकी है। भदोही के डीएम ने दिसंबर 2022 में मनीष के अल्लापुर शिवनगर स्थित बंगले को कुर्क करने का आदेश दिया था। किराएदार विपिन शुक्ला ने इस आदेश के खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट की अदालत में अपील दाखिल की थी। तीन दिन पहले अपील खारिज कर दी गई। जिसके बाद भदोही पुलिस ने मकान सील करने की कार्रवाई की।

झलवा में भी हुई कार्रवाई
गैंग के सक्रिय सदस्य गिरधारी पाठक के मकान को भी भदोही पुलिस ने कुर्क किया। गिरधारी का मकान झलवा में है। अल्लापुर में कार्रवाई के बाद भदोही पुलिस झलवा पहुंची। इसके बाद करीब सवा दो करोड़ कीमत के मकान को कुर्क किया गया।

किराएदार ने शुक्रवार दोपहर को मकान खाली कर दिया। इसके बाद भदोही पुलिस ने मकान को सील कर दिया।
धर्मेंद सिंह
थानाध्यक्ष जार्जटाउन