प्रयागराज (ब्यूरो)। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रोफेसर आइआर सिद्दीकी ने बताया कि विश्वविद्यालय ने पिछले रविवार को पोस्ट ग्रेजुएशन एडमिशन टेस्ट (पीजीएटी-1) के तहत 27 पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा के नतीजे जारी किए थे। इनमें प्राचीन इतिहास, अर्थशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, अंग्रेजी साहित्य, अंग्रेजी भाषा, ङ्क्षहदी, मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास, पेंङ्क्षटग, दर्शनशास्त्र, राजनीति विज्ञान, संस्कृत, समाजशास्त्र, उर्दू, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, भौतिकी, जंतु विज्ञान, मानव विज्ञान, रक्षा अध्ययन, गणित, भूगोल, मनोविज्ञान, सांख्यिकीय, वोकल, सितार और तबला शामिल हैं। प्रोफेसर सिद्दीकी ने बताया कि परिणाम तैयार कर लिया गया है। सोमवार को विभागों को भेज दिया जाएगा। इसके बाद वहां से कटआफ जारी कर प्रवेश दिए जाएंगे।

बीएससी मैथ्स का कटऑफ 155 पहुंचा
प्रवेश को-आर्डिनेटर प्रोफेसर केएन उत्तम की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक रविवार को बीएससी मैथ ईडब्ल्यूएस वर्ग में 155 अथवा अधिक, बीएससी बायो एसटी वर्ग में 58 अथवा अधिक और बीएससी होम साइंस ईडब्ल्यूएस वर्ग में 12 अथवा अधिक तथा ओबीसी वर्ग में 55 अथवा अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को काउंसिङ्क्षलग के लिए चैथम लाइन स्थित प्रवेश भवन पर बुलाया गया है।

बीएससी मैथ में 41 दाखिले
प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो। आइआर सिद्दीकी की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक शनिवार को केवल बीएससी मैथ में अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। कुल 41 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिए। यह सभी सामान्य वर्ग से हैं।

एडीसी में बीकॉम में 160 अंक पाने वालों को भी प्रवेश
इलाहाबाद डिग्री कालेज (एडीसी) के प्राचार्य प्रोफेसर अतुल कुमार ङ्क्षसह की तरफ से शनिवार को छह दिसंबर का कटआफ जारी किया गया है। कीडगंज परिसर में बीकाम, बीएससी और बीए में सभी वर्ग में 160 अथवा अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों (केवल छात्र) को सुबह नौ से 11 बजे के बीच बुलाया गया है। जीरो रोड परिसर में बीकाम में 165 अथवा अधिक और बीए में 160 अथवा अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों (केवल छात्राओं) को सुबह नौ से 11 बजे के बीच बुलाया गया है।

ईश्वर शरण में बीवोक में प्रवेश शुरू
प्राचार्य प्रोफेसर आनंद शंकर ङ्क्षसह की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक महाविद्यालय के बीवोक विभाग में बीवोक आटोमोबाइल एवं बीवोक फूड प्रोसेङ्क्षसग में प्रवेश प्रारंभ है। प्रवेश के लिए छात्र की शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट (10 2) निर्धारित की गई है। छात्र प्रत्येक कार्य दिवस पर विभाग में सुबह 10 से अपराह्ण दो बजे के बीच स्वयं उपस्थित होकर अपनी काउंसिङ्क्षलग कराएं।

ईश्वर शरण में आनलाइन होगा प्रवेश
प्राचार्य प्रोफेसर आनंद शंकर ङ्क्षसह की तरफ से शनिवार को नया कटआफ जारी कर दिया गया। रविवार को बीकाम प्रथम वर्ष में सभी वर्ग में 137 अथवा अधिक, एससी में 70 अथवा अधिक और एसटी के सभी। बीएससी बायो सभी वर्ग में 125 अथवा अधिक और एसटी के सभी। बीएससी मैथ सभी वर्ग में 140 अथवा अधिक और एसटी के सभी अभ्यर्थियों का प्रवेश आनलाइन मोड में होगा।

एसएस खन्ना में बीकाम में प्रवेश
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर लालिमा ङ्क्षसह की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक बीकाम प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं। प्रथम मेरिट लिस्ट लगा दी गई है। छात्राएं जल्द प्रवेश के लिए संपर्क करें। इसके अलावा एससी-एसटी वर्ग की सभी छात्राओं को बुलाया गया है, जिन्होंने प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लिया हो।

सीएमपी में सात दिसंबर का कटआफ
चौधरी महादेव प्रसाद पीजी कालेज (सीएमपी) के कार्यवाहक प्राचार्य डा। बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सात दिसंबर से स्नातक में प्रवेश शुरू होगा। बीकाम सभी वर्ग में 160 अथवा अधिक और एसटी के सभी। बीएससी बायो सभी वर्ग में 164 अथवा अधिक और एसटी के सभी अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।